हर साल करोडो महिलाए करवा चौथ का व्रत रखती है और अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती है साथ ही साथ इसे वो अपने पति के प्रति प्रेम भाव प्रकट करतीं है वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दे की भारत में व्रत कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चौथी तारीख को मनाया जाता है।आज हम आपको एक ऐसे मामले के बारे में बताने वाले है जिसके बारे में सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे जहां तीन सगी बहनों एक ही शख्स के लिए करवा चौथ का व्रत रखती है।
बता दे की ये तीनों बहनें बुदेनलखड विश्वविद्यालय से पोस्टग्रेजुएट है और इनका नाम शोभा,रीना,और पिंकी है इन तीनो का कहना है की उनका पति राजा दशरथ है और वे उनकी रानियां है इसके साथ ही अपने पति से 2–2 बच्चे भी है हैरान करने वाली बात है की घरवाले और आस पास के लोगो का कहा है की तीनो के बीच कभी भी किसी बात को लेकर झगड़ा नहीं हुआ है।
सभी आराम से रहती है और अपने पति की इज्जत करती है इन बहनो का ये कहना है की उनको काली माता का वरदान मिला है और इस लिए वो ऐसा करती है और कोई भी स्त्री चाहे तो अपने पति को भगवान के रूप में पूज सकती है।वैसे आज के जमाने में इसी कहानी काम ही देखने को मिलती है इसके बावजूद किसी के मन ईर्ष्या का भाव नहीं है।
वैसे अजीबो गरीब प्रेम लोगो के लिए अलग ही मिशाल बन गया है आपको ये भी बता दे की भारत में कुछ जगह अविवाहित कन्याए भी करवा चौथ रखती है पर वह सामान्य व्रत के भांति होता है और ऐसा माना जाता है की उनका ये व्रत उनको अच्छे पति की कामना को पूरी करता है ।