टीम इंडिया के लिए खेल चुका है विराट कोहली के साथ नजर आया ये लड़का, जानिए कौन

भारतीय क्रिकेट टीम के मशहूर खिलाडी विराट कोहली जो की इस वक़्त आईपीएल की वजह से सुर्खियों में बने हुआ है बता दे की विराट अक्सर ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने हुआ रहते है उनकी कोई न कोई तस्वीर अक्सर ही सोशल मीडिया पर सामने आती ही रहती है और खूब वायरल भी हो जाती है हल ही में विराट की स्कूल के वक़्त की एक तस्वीर आमने आई है जिसमे विराट अपने दोस्त के साथ में नजर आ रहे है।

बता दे की इस तस्वीर में विराट खुद एक बहुत ही मशहूर खिलाडी के साथ में है जो की खुद एक क्रिकटर है बता दे की उनके साथ में बैठे उस दूसरे क्रिकेटर को पहचानना काफी मुश्किल हो रहा है.मगर आपको हम बता देते है की वो खिलाडी कोण है यह और कोई नहीं बालाँकि शाहबाज नदीम है शाहबाज नदीम ने फर्स्ट क्लास डेब्यू साल 2004 में किया था. उन्होंने बिहार अंडर-14 टीम के लिए खेला. फिर वह भारतीय अंडर-19 टीम का भी हिस्सा रहे थे।

आपको बता दे की शाहबाज नदीम ने भारत के लिए 2 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 8 विकेट चटकाए. उनकी इकोनॉमी 3.58 की रहे और औसत 34 का. आईपीएल में उन्होंने 50 से भी ज्यादा मैच खेले 72 मैचों में 48 विकेट उनके नाम हैं.

आईपीएल में उनकी इकोनॉमी 7.30 की है आईपीएल के इतिहास की बात करें, तो विराट कोहली सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने अब तक 226 मैच में 37 की औसत से 6788 रन बनाए हैं. 51 बार 50 से अधिक रन की पारी खेली है।