आज कल बॉलीवुड और टीवी में इंटिमेट सीन्स काफी आम हो चुके है वैसे तो पहले इन सीन्स को काफी कम दिखाया जाता था पर अब ये काफी आम हो चुके है अब इन की मदद से लोगो को अपनी फिल्मो और शो की तरह आकर्षित करने के लिए इसका इस्तेमाल होता है और कई स्टार्स बिना किसी झिझक के इन्हे कर लेते है पर कुछ ऐसे स्टार्स भी है जो इन सीन्स को करना बिलकुल पसंद नहीं करते है और आज हम आपको उन्ही स्टार्स के बारे में बाते वाले है।
जन्नत जुबैर
यंग एक्ट्रेस जन्नत जुबैर जो बॉलीवुड और टीवी दोनों में काम कर चुकी है उन्होंने ‘तू आशिकी’ में लीड ऐक्टर रित्विक अरोड़ा के साथ एक इंटिमेट किसिंग सीन करने से इनकार कर दिया था जिसके बाद उन्हें शो से रेप्लस करने की खबर भी सामने आई थी और जब उनके माता पिता को इस बारे में पता चला तो शो के मेकर्स किसिंग सीन प्लान कर रहे हैं तो उन्होंने भी आपत्ति जताई।
कृतिका सेंगर
कृतिका एक ऐसी एक्ट्रेस है जो इंटिमेसी से दूर ही रहती है जब उन्हें शो ‘कसम’ में कृतिका को ऐक्टर शरद मल्होत्रा के साथ बेहद इंटिमेट सीन शूट करना था तब उन्होंने इसे करने से साफ इंकार कर दिया जिसके बाद एक बॉडी डबल की मदद से उस सीन को शूट किया गया।
विवियन डीसेना
जाने माने टीवी स्टार विवियन डीसेना ऑनस्क्रीन इंटिमेट सीन्स करना बिलकुल पसंद है करते है एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस बात का खुलासा किया था की वो स्क्रीन पर अपने को-स्टार्स के साथ कोई इंटिमेट सिन करने में कम्फर्टेबले महसूस नहीं करते है।
सोनारिका भदौरिया
एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया जब शो पृथ्वी वल्लभ काम कर रही थी तब उन्हें आशीष शर्मा के साथ एक सिन में लिप-लॉक करना था पर उन्होंने ऐसा करने से इंकार कर दिया।
श्वेता भट्टाचार्य
टीवी के कई शो में काम कर चुकी श्वेता भट्टाचार्य के शो ‘जय कन्हैया लाल की’ में मेकर्स श्वेता और लीड ऐक्टर विशाल वशिष्ठ के बीच एक इंटीमेट सीन होना था पर इस सेन को करने से श्वेता सीधे सीधे इंकार कर दिया था।
माही विज
मॉडल और एक्ट्रेस माही विज ‘बालिका वधू’ में उनके और रुसलान मुमताल के किरदार के बीच एक इंटीमेट सिन करना था पर उस सीन को लेकर खफा हो गई थीं जिसके बाद उन्होंने वो सीन ही हटा दिया था।
रजनीश दुग्गल
रजनीश दुग्गल भी एक जाने माने एक्टर है वो फिल्मो के साथ साथ टीवी में भी काम कर चुके है शो “आरंभ” के दौरान कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था जिसके अनुसार वो कोई स्क्रीन पर न तो किसिंग सीन करेंगे और न ही लवमेकिंग सीन करेंगे।