कोई करता मारपीट, किसी का दूसरे से अफेयर, बुरे मोड़ पर अलग हुए ये टीवी सेलेब्स

आज हम आपसे टीवी इंडस्ट्री की उन मशहूर जोड़ियों के बारें में बात करने जा रहे है जिनके बिच में एक वक़्त में बहुत ही ज़्यदा प्यार हुआ करता था मगर उनका रिश्ता इतनी बुरी तरह से खत्म हुआ जिसको देख कर फंस को भी बहुत ही ज़्यदा हैरानी हुई एक दूसरे से इतना प्यार करने वाले कपल एक दूसरे से बहुत ही बुरी तरह से अलग हुआ थे किसी ने मारपीट, तो किसी ने धोखा देने का आरोप लगाया था आइये जानते है की वो कोनसी एक्स जोड़ियां है।

शालीन भनोट और दलजीत कौर जिन्होंने सालो पहले एक दूसरे शादी की थी और उनका एक बेटे भी भी है दलजीत कौर ने शालीन पर मारपीट का आरोप लगाया था दलजीत ने उनके हिंसक बर्ताव की वजह से पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी दोनों की जोड़ी को एक वक़्त में बहुत ही ज़्यदा पसंद किया जाता था।

करण कुंद्रा और अनुषा दांडेकर जिन्होंने सालो तक एक दूसरे को डेट किया था और उनकी जोड़ी को बहुत ही ज़्यदा पसंद भी किया जाता था उनका कभी ब्रेक उप होगा इसके बारें में कभी किसी ने सोचा भी नहीं था अनुषा ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये करण पर धोखा देने का आरोप लगाया था करण कुंद्रा इस वक़्त तेजस्वी प्रकाश कर रहे है और उनके साथ में काफी ज़्यदा खुश भी है।

सृष्टि रोडे और मनीष नागदेव दोनों ने एक दूसरे को काफी वक़्त तक डेट किया था और दोनों की सगाई भी हो गई थी मगर सृष्टि रोडे जैसे ही ‘बिग बॉस 12’ से बहार आई उन्होंने इस रिश्ते को खत्म कर लिया था जिसकी वजह से भी सामने आई थी मनीष ने सृष्टि पर उनका इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था।

एक्ट्रेस सना खान और मेल्विन लुइस जो की एक दूसरे से बहुत ही ज़्यदा प्यार किया करते थे मगर उनका भी रिस्ता बहुत ही बुरी तरह से खत्म हुआ था एक्ट्रेस ने कहा था कि मेल्विन के दूसरी महिलाओं से भी संबंध थे और वो सना को सिर्फ इस्तेमाल कर रहे थे हालाँकि सना ने तो अब अनस सईद से शादी कर ली और वो उनके साथ में बहुत ही ज़्यदा खुश भी है।

सारा खान और अली मर्चेंट दोनों की मुलकात बिग बॉस के घर में यही थी और दोनों को वही प्यार भी हो गया था जिसकी वजह से दोनों ने बिग बॉस के घर में शादी की थी मगर दोनों की शादी सिर्फ 2 महीने ही चली थी सारा ने अली पर धोखा देने का आरोप लगाया. था और उसके बाद में तलाक ले लिया था ,