टीवी और बॉलीवुड के इन सेलेब्स ने तलाकशुदा से शादी कर समाज को दिखाया आईना

आज हम बॉलीवुड और टीवी जगत की उन जोड़ियों के बारे में बताने वाले है जो अपना दिल एक तलाकशुदा शख्स को दे बैठे और बाद में दुनिया के बारे में न सोचते हुए उनसे शादी की तो आए जानते है कौन कौन से स्टार्स है जिन्होंने तलाकशुदा लोगो से शादी की थी।

विवादी एक्टर संजय दत्त की ज़िन्दगी में कई लडकिया आई है पर बहुत ही कम लोग उनकी पत्नी मान्यता के पहले पति मिराज-उर-रहमान शेख के बारे में जानते है वैसे बाद में उन्होंने अपने पति से तलाक लिया और संजय दत्त से शादी की आज दोनों अपनी ज़िन्दगी में काफी खुश है।

परमिट सेठी बॉलीवुड की कई फिल्मो में विलन के रूप में नजर आ चुके है उन्होंने एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह से शादी की जो की तलाकशुदा है।एक्टर संजीव सेठ ने भी तला सबरवाल से शादी की थी जो की पहले से तलाक शुदा है।

अर्जित सिंह ने साल 2014 में कोयल रॉय से शादी की थी इसे पहले वो वैसे अर्जित से पहले कोयल शादी कर चुकी थी और उनकी एक बेटी भी है।

एक्टर मिथुन चक्रवर्ती भी दो शादी कर चुके है पत्नी योगीता बाली जिनकी शादी पहले किशोर कुमार से हुई थी योगीता ने उनसे तलाक लेकर साल 1989 में मिथुन से शादी कर ली आज दोनों के 4 बच्चे है।

जाने माने एक्टर रामकपूर की शादी गौतमी से हुई थी जो पहले से तलाकशुदा थी उन्हें पहले फोटोग्राफर मधुर श्राफ़ से शादी की थी

इस बारे में बहुत ही कम लोग जनते है की किरण खेर जी के पहले पति अनुपम खेर नहीं है उन्होंने पहले बिजनेसमैन गौतम बेरी से शादी की थी साल 1985 में उनका तलाक हो गया अनुपम और किरण पहले अच्छे दोस्त हुआ करते थे पर बाद में ये दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे और दोनों ने शादी की।

गुलजार और राखी ने साल 1973 में एक दूसरे से शादी थी

शानदार एक्टर रेणुका रहाने ने भी तलाकशुदा आसुतोष राणा से शादी की थी।