शाहरुख खान के HIT होने के पीछे है इन हीरोइनों का हाथ, SRK के लिए सबसे ज्यादा लकी रही ये 2 एक्ट्रेस

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान जो की इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म पठान की वजह से सुर्खियों में बने हुआ है बता दे की किंग खान की यह फिल्म जो की कई सालो के बाद में आ रही है जिसकी वजह से सब इस फिल्म का इंतजार है 250 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को लेकर जमकर विरोध किया जा रहा है मगर उसके बाद में भी अब यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है शाहरुख की इस फिल्म में उनके साथ में एक्ट्रेस के रूप में दीपिका पादुकोण नजर आने वाली है।

हालाँकि ऐसा पहली बार नहीं है जब दीपिका पादुकोण के किंग खान के साथ में काम किया है दीपिका पादुकोण ने शाहरुख़ खान के साथ में आज से पहले भी कई बार काम किया है और ऐसा भी कहा जाता है की शाहरुख के लिए दीपिका लकी है दोनों साथ में जिस फिल्म में भी काम करते ही वो फिल्म सुपरहिट हो जाती है शाहरुख खान ने दीपिका के साथ ओम शांति ओम (149 करोड़) , चेन्नई एक्सप्रेस (423 करोड़) , हैप्पी न्यू ईयर (408 करोड़) फिल्म में काम किया मगर किंग खान ने पहले भी कई एक्ट्रेस के साथ में काम क्या है मगर उनके लिए बहुत काम एक्ट्रेस ही है जो उनके लिए लकी साबित हुई है।

मशहूर एक्ट्रेस काजोल और शाहरुख खान की जोड़ी को भी बॉलीवुड में काफी ज़्यदा पसंद किया जाता है दोनों ने बाजीगर , करन अर्जुन , दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे , कुछ कुछ होता है , कभी खुशी कभी गम , माई नेम इज खान (223 करोड़) और दिलवाले फिल्मों में साथ काम किया है और हर फिल्म उनकी आज तक हिट गई है।

एक्ट्रेस जूही चावला भी किंग खान के लिए काफी लकी साबित हुई है उन दोनों ने काफी फिल्मे में काम किया है और हर फिल्म के करोड़ो की कमाई की है।

माधुरी दीक्षित और किंग खान ने भी बॉलीवुड की कई फिल्मो में काम किया है और . माधुरी दीक्षित किंग खान के लिए काफी लकी साबित हुई है उन दोनों ने साथ में दोनों ने अंजाम कोयला , दिल तो पागल है , हम तुम्हारे है सनम , देवदास जैसी फिल्मों में काम किया है।

रानी मुखर्जी के साथ भी शाहरुख खान की जोड़ी हिट रही। दोनों ने कुछ कछ होता है चलते चलते, वीर जारा , कभी अलविदा ना कहना , पहेली जैसी फिल्मों में साथ काम किया।

अब उन एक्ट्रेस के बारें में बात करते है जिनके साथ में किंग खान के काम किया है मगर उनकी फिल्म हिट नहीं हुई और फ्लॉप हुई है , शाहरुख खान ने उर्मिला मातोंड़कर के साथ चमत्कार, नगमा के साथ किंग अंकल, रवीना टंडन के साथ जमाना दीवाना, पूजा भट्ट के साथ चाहत, मनीषा कोइराला के साथ गुड्डू में काम किया मगर उनकी जोड़ी को ज़्यदा पसंद नहीं किया गया था।