429 करोड़ कमाने वाली ‘पठान’ के सामने असली चुनौती ये फ़िल्में, टॉप 4 को छू पाना नहीं होगा आसान

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म पठान जो की इस वक़्त पूरी दुनिया में छाई हुई है फिल्म ने सिर्फ 4 दिनों ने 429 करोड़ रुपए के कमाई कर्ली है और कई तरह के रिकॉर्ड तोड़ दिए है अभी तो फिल्म को लगे हुआ सिर्फ कुछ वक़्त ही हुआ है अभी देखना यह है की आगे फिल्म कितना कमाई करती है क्यों की अभी तक बॉलीवुड के कई ऐसी फिल्म और भी है जिसने करोडो की कमाई की है और कई तरह के रिकॉर्ड भी सेट किये है अभी तक पठान को उन फिल्मो के रिकॉर्ड को भी तोडना है।

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ जो की साल 2016 में आई थी और इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड लगभग 1968 करोड़ रुपए कमाए थे।
मशहूर एक्टर प्रभास की तेलुगु फिल्म ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ जिसने 1800 करोड़ की कमाई की थी।

साउथ की सबसे मशहूर फिल्म ‘KGF Chapter 2’ जो की साल 2022 में ही आई थी और इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 1255 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

.एस.एस. राजामौली की फिल्म ‘RRR’ने वर्ल्डवाइड लगभग 1150 करोड़ रुपए कमाए थे।

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ जो की साल 2015 में आई थी इस फिल्म ने भी 918 करोड़ की कमी की थी।

आमिर खान की फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ जिसने वर्ल्डवाइड लगभग 875 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

आमिर खान की फिल्म ‘पीके’ जो की साल 2014 में आई थी इस फील ने भी वर्ल्डवाइड लगभग 769 की कमाई की थी।

फिल्म ‘2.0’ दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 8वीं फिल्म है इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड लगभग 654 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ जिसने दुनियाभर में लगभग 614 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

फिल्म ‘बाहुबली : द बिगिनिंग’ जो की साल 2015 में रिलीज हुई थी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड लगभग 600 करोड़ रुपए की कमाई की थी।