इन फिल्म डायरेक्टर्स ने शादीशुदा होने के बावजूद एक्ट्रेस को दिया अपना दिल

फिल्म की शूटिंग के दौरान को स्टार्स के बीच लिंकउप की खबरे आम है पर बहुत ही कम बार ऐसा सुनने को आता है की किसी एक्ट्रेस और डायरेक्टर के बीच शूटिंग के दौरान नजदीकियां आ गई हो और वो भी शादीशुदा डायरेक्टर तो आज हम आपको उन एक्ट्रेस और डायरेक्टर्स के बारे में बताने वाले है अफेयर्स ने काफी सुर्खिया बटोरी थी ।

राज कपूर

अपने समय के शानदार एक्टर प्रोडूसर और डायरेक्टर रहा चुके राज कपूर ने कृष्णा मल्होत्रा जो उनकी फर्स्ट कजिन थी उनसे शादी की थी पर ऐसा कहा जाता है की वो लोकप्रिय एक्ट्रेस नरगिस को बहुत पसंद करते थे दोनों आवारा और श्री 420 फिल्म जो की शुऊर हिट थी उसमे नजर आए थे ऐसा कहा जाता है की इन दोनों का अफेयर 10 साल तक चला था पर बाद में दोनों अलग हो गए।

रोहित शेट्टी

बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर रोहित शेट्टी जो की गोलमाल और सिंगम जैसी सीरिज़ से लोगो का दिल जीत चुके रोहित शेट्टी ने माया शेट्टी से 2005 में हुई थी पर बोल बच्चन की शूटिंग की शूटिंग के दौरान उनका नाम एक्ट्रेस प्राची देसाई के साथ जुड़ा इतना ही नहीं दोनों ने एक साथ रहना शुरू कर दिया पर बाद में दोनों अलग हो गए।

विक्रम भट्ट

अपने काम से ज्यादा अपनी प्राइवेट लाइफ से चर्चा में रहने वाले डायरेक्टर विक्रम भट्ट का नाम कई एक्ट्रेसेस एक साथ जुड़ा है वैसे उन्होंने अपनी बचपन की दोस्त अदिति से शादी की थी पर इस बीच उनका अफेयर सुष्मिता सेन से शुरू हो गया जिस वजह से उनकी शादी टूट गई और सुष्मिता भी उनसे अलग हो गई।

महेश भट्ट

बॉलीवुड के कंट्रोवर्सिअल डायरेक्टर महेश भट्ट की शादी किरण भट्ट से हुई थी शादी के बाद उनकी लाइफ में परवीन बॉबी आईं और दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया पर कुछ ही समय बाद दोनों अलग भी हो गए और महेश किरण के पास वापस आ गए जिसके बाद उनकी लाइफ सोनी राजदान आईं महेश ने उनसे शादी करने के लिए पनी बीवी को तलाक नहीं दिया उन्होंने इस्लाम अपना लिया व सोनी राजदान से शादी की।

अनुराग कश्यप

बॉलीवुड के एक ब्रिलियंट दिएरक्टर अनुराग कश्यप जिनकी फिल्मो के बारे में सभी जानते है फिल्म देव डी की शूटिंग के दौरान उनकी मुलाकात कल्कि कोच्लिन से हुई दोनों को एक दूसरे का साथ काफी अच्छा लगता था पर अनुराग पहले से शादीशुदा थे उनकी पहली बीवी का नाम आरती बजाज था साल 2009 में उनसे तलाक लेकर उन्होंने कल्कि से साल 2011 में शादी की थी।

बोनी कपूर

बोनी कपूर ने साल 1983 में मोना कपूर से हुई थी पर इस बीच उनकी ज़िन्दगी में श्रीदेवी आई और उन्हें उनसे प्यार हो गया उनसे शादी करने के लिए बोनी ने 1996 में मोना कपूर को तलाक दे दिया और श्रीदेवी के साथ शादी की थी।

आदित्य चोपड़ा

आदित्य चोपड़ा की शादी पायल खन्ना से 2001 में हुई थी पर बाद में वो एक्ट्रेस रानी मुखर्जी को अपना दिल दे बैठे जिसके बाद साल 2009 में आदित्य ने अपनी पत्नी पायल को तलाक दे दिया और रानी मुखर्जी से शादी की।

इतियाज अली

बॉलीवुड के जाने माने एक्टर इतियाज अली की शादी प्रीति नामक महिला से हुई थी पर बाद में उनके अफेयर की खबर एक पाकिस्तानी मॉडल से उड़ने लगी इस वजह से साल 2012 में इतियाज अली की शादी टूट गई।