इन सेलेब्स के पास है सबसे महंगी वैनिटी वैन, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

आज हम आपसे उन सेलिब्रिटीज के बारें में बात करने जा रहे है जिनके पास में महंगी गाड़ियां होने के साथ साथ उनके पास में लग्जरी वैनिटी वैन भी है जो की अंदर से दिखने में बहुत ही ज़्यदा लग्जरी होती है और उसे हर तरह की सुविधाएं भी होती है आइये जानते है की वो कौनसे कौनसे सेलेबस है।

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान जिनके पास में अभी तक की सबसे महंगी वैनिटी वैन Volvo BR9 जिसकी कीमत करोडो में है जब भी शूटिंग कहीं बाहर होती है तो शाहरुख हमेशा अपनी वैनिटी वैन का इस्तेमाल करते है इस वैन में हर तरह की सुविधा है और यह वैन 14 मीटर की है और इसकी कीमत पांच करोड़ रुपये है।

एक्टर सलमान खान के पास में जो वैनिटी वैन है उसको दिलीप छाबड़िया ने डिजाइन किया और इस वैन में दो कमरे, एक छोटा सा हॉल भी है जो की इसको बहुत ही ज़्यदा आरामदायक बनता है इस वैन की भी कीमत चार करोड़ रुपये है।

एक्ट्रेस आलिया भट्ट की वैनिटी वैन भी काफी ज़्यदा खूबसूरत है ऐसा बताया जाता है क्यों की इसको गौरी खान ने डिजाइन की है यह बात खुद एक्ट्रेस ने बताई थी की आलिया अपनी वैनिटी को दूसरा घर मानती हैं इस वैन की भी कीमत करोडो में है वहीं उनके वैनिटी वैन के कीमत की बात करें तो आलिया भट्ट की वैनिटी वैन का कीमत करीब 5 करोड़ रुपये हैं। वहीं उनके वैनिटी वैन में सभी चीज मौजूद ।

ऋतिक रोशन के पास भी खुद का लग्जरी  वैनिटी वैन है। उनका वैनिटी वैन काफी खूबसूरत है। साथ ही उनके वैनिटी वैन के कीमत की बात करें तो करीब 3 करोड़ रुपये है। उनके वैनिटी वैन बड़ा होने के साथ ही काफी लग्जरी भी हैं। उसमें सारी चीजें मौजूद हैं।