पति ने दिल तोड़ा तो थामा पिता ने हाथ, तलाक के बाद ये 5 बॉलीवुड एक्ट्रेसेस रहती हैं अपने पापा के घर

आज हम आपको बॉलीवुड के उन जानी मानी एक्ट्रेसेस की बारे में बताने वाले है जो की अपने तलाक के बाद अपनी पिता के साथ उन्ही के घर में रहा रही है क्योकि इस दुनिया में पिता अपनी बेटी से सबसे ज्यादा कपयर करता है और फिल्म जगत में भी आपको कुछ ऐसे ही पिता मिल जांएंगे को अपनी तलाकशुदा बेटी का पूरा ध्यान रख रहे है।

करिश्मा कपूर

करिश्मा कपूर की शादी संजय से हुआ थी पर साल 2016 में दोनों का तलाक हो गया जिसके बाद से ही करिश्मा अपने दोनों बच्चो के साथ अपने पिता रणधीर कपूर के संग रहती हैं।

सुजैन खान

सुजैन खान ने बॉलीवुड के सबसे हैंडसम एक्टर माने जाने वाले ऋतिक रोशन की थी पर दोनों का साल 2014 में तलाक हो गया वैसे दोनों के बच्चे ऋतिक के साथ ही रहते है तो वही सुजैन अपने पापा संजय खान के साथ उनके घर में ही रहती हैं।

पूजा बेदी

पूजा बेदी ने साल 2013 में फरहान फर्नीचरवाला से तलाक ले लिया था जिसके बाद वो अपने पिता कबीर बेदी के साथ रहने लगीं हैं जानकारी के लिए बता दे की कबीर बेदी के तीन तलाक हो चुके हैं और अब वो अपनी चौथी शादी में रह रहे हैं।

सुनैना रोशन

अपने भाई की तरह सुनैना रोशन का भी तलाक हो चुका है पर उनके साथं असा दो बार हुआ है पहली शादी आशीष सोनी से की थी साल 2000 में दूनो का तलाक हो गया इसके बाद सुनैना ने मोहन नागर से 2009 में की पर कुछ ही समय में दोनों तक तलाक हो गया जिसके बाद से ही सुनैना अपने पिता राकेश रोशन के साथ रहा रही है।

सौंदर्या

भारत के सबसे लोकप्रिय स्टार्स में से एक रजनीकांत की बेटी सौंदर्या ने साल 2017 में पति आश्विन रामकुमार से तलाक हो गया था.जिसके बाद से ही वो अपने पिता के घर में रहा रही थी वैसे साल 2019 में उन्होंने विषगण वनांगमुडी दूसरी शादी की थी।