बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन वैसे तो वो बहुत ही काम नजर आती है मगर हाल ही में विद्या बालन को एक पार्टी में स्पॉट किया गया था जहा पर वो अपने पति प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय के साथ में गई थी वो बहुत ही ज़्यदा खुश भी नजर आ रही थी मगर पार्टी में उनके साथ में कुछ ऐसा हो जाता है जिसकी वजह से विद्या बहुत बहुत हैरान हो जाती है जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रह है।
दरसल हुआ कुछ ऐसा था की वह इस सेरेमनी में जहां से एंट्री करती हैं, वहां कुछेक लोग खड़े रहते हैंसाथ ही मीडिया का भी जमावड़ा लगा रहता है। इस दौरान सतीश कौशिक बाहर जा रहे होते हैं और एक्ट्रेस सिद्धार्थ के साथ अंदर आ रही होती हैं तभी एक्टर सतीश के हाथ में विद्या का पल्लू आ जाता है और वह खिंच जाता है अभिनेत्री का पल्लू अचानक खिंच जाता है लेकिन वह समय रहते बहुत ही समझदारी से इसे संभाल लेती हैं।
View this post on Instagram
अब इस वीडियो को देख कई सोशल मीडिया पर कई तरह के कमेंट किए जा रहे है जैसे एक यूजर ने लिखा- उसने माफी भी नहीं मांगा और वह यहां से चला गया। एक ने कहा- क्या आदमी है यार। एक ने लिखा- जानबूझकर पल्लू पकड़ा।मगर लोग एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे है क्यों की उन्होंने खुद को बहुत ही जल्दी से संभाल लिया था। खबरों के अनुसार हमको यह जानकरी हासिल हुई है की एक्ट्रेस फिल्म निर्माता गुनीत मोंगा और सनी कपूर की कॉकटेल पार्टी में पहुंची थीं जिनकी आज शाद हुई है इस पार्टी में बॉलीवुड में कई मशहूर सीअतरे भी शामिल होने के लिए आये हुआ था जैसे कोंकणा सेन, विशाल खेशल, करण जौहर, भावना पांडे, संजय कपूर, माहीप कपूर समेत अन्य नामी सितारे नजर आए थे