ईशा अंबानी के बच्चों की पहली तस्वीर आई सामने, देखने लायक है नानी नीता अंबानी की खुशी, Video

आपको बता दे की हाल ही में मुकेश और नीता अंबानी ने अपनी बेटी ईशा अंबानी और उनके जुड़वां बच्चों का भव्य स्वागत किया है जिसकी कई टॉवरे सोशल मीडिया पर सामने आ रही है अब फैंस को ईशा अंबानी के के बच्चों की पहली झलक देखने को मिली है उनकी कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है एक वीडियो में आओ देख सकते हो की वीडियो में ईशा अंबानी के दोनों बच्चों की पहली झलक देखने मिल रही है।

दरसल ईशा ने बच्चो को जन्म तो नवंबर में ही दे दिया था ईशा के बच्चो का जन्म अमेरिका के लॉस एंजलिस में हुआ था जिसके बाद में ईशा अब पुरे एक महीने के बाद में भारत वापस आई है बेटी के आने की खुशी में अंबानी परिवार ने भव्य फंक्शन का आयोजन किया है वायरल वीडियो में आप देख सकते है की नीता अपने नातिन को बाहों में लेकर खड़ी हुई है मुकेश और नीता अंबानी बेटी को लेने के लिए एयरपोर्ट लेने के लिए गए थे।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

नीता अपनी नातिन को बाहों में लेकर बहुत खुश नजर आ रही थी बच्चों के साथ गाड़ी में बैठकर रवाना होते देखा जा सकता है ईशा अंबानी ने हेल्थकेयर बिजनेस ग्रुप पीरामल के मालिक अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल से से शादी की है. उनकी शादी देश की सबसे महंगी शादियों की लिस्ट में शामिल है जिसमें देश, बॉलिवुड और दुनियाभर की कई नामचीन हस्तियां शामिल हुई थीं ईशा अंबानी के दोनों बच्चों के लिए करुणा सिंधु और एंटीलिया में पर्किनस एंड विल ने खास नर्सरी डिजाइन की हैं. इनमें रोटेटिंग बेड्स और ऑटोमेटेड रुफटॉप हैं ताकि बच्चे नेचुरल सनलाइट ले सकें. नर्सरी में रखा सारा फर्नीचर लोरो पियाना, हरमीस और डिओर जैसे बड़े ब्रांड्स से कस्टम मेड है. ईशा अंबानी पीरामल के बच्चों के नाम के अर्थ आदिया और कृष्णा रखा गया है।