कुछ इंसान के साथ साथ जानवरो को भी विकलांगता के साथ जीवन जीना पड़ता है पर जैसा की आप जानते है की विज्ञान तेजी से प्रगति करता जा रहा है और उसकी मदद से ना सिर्फ इंसान बल्कि वो जानवर जो की विकलांग है उनकी काफी मदद की जा रही है और हाल ही में एक ऐसी ही घटना देखने को मिली है।
मामला है थाईलैंड का जहा एक शख्स ने विकलांग हाथी के मनो एक नया जीवन दिया है जिसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है इस वीडियो को सोशल मीडिया पर Theo Shantonas ने शेयर किया है।
इस वीडियो में आप देख सकते है की एक शख्स एक पैर से विकलांग हाथी के लिए नकली पैर बनाने रहा है और कई वैज्ञानिक तरीके से ये कृत्रिम पैर तैयार किए हैं जिसे पहनकर हाथी एक बार फिर से चल पा रहा है।
Making elephants walk again through prosthetic limbs is like giving them a new lease of life. It is a fantastic contribution to the animal world .. deep respect to all those who are making this possible ♥️ Bravo 👏 #Elephants vc – a forward pic.twitter.com/2OdyZzkBRH
— Supriya Sahu IAS (@supriyasahuias) November 19, 2020
इस बारे में ट्वीट करते हुए आईएएस सुप्रिया साहू ने कहा ‘कृत्रिम पैर की मदद से हाथी का फिर से चलना उसे नया जीवन मिलने जैसा है. ये जानवरों के संसार के लिए बेहतरीन योगदान है. इसे मुमकिन बनाने वाले लोगों को सलाम’
This is how engineering can improve quality of life https://t.co/5WkNLWbRhJ
— Vala Afshar (@ValaAfshar) November 18, 2020
इस पर अफशर ने लिखा है इंजीनियरिंग जीवन को आसान बनाती है