हाथी के एक पैर नहीं थे, इंसान ने आर्टिफिशियल पैर देकर बदल दी ज़िंदगी, यूं चलने लगा हाथी

कुछ इंसान के साथ साथ जानवरो को भी विकलांगता के साथ जीवन जीना पड़ता है पर जैसा की आप जानते है की विज्ञान तेजी से प्रगति करता जा रहा है और उसकी मदद से ना सिर्फ इंसान बल्कि वो जानवर जो की विकलांग है उनकी काफी मदद की जा रही है और हाल ही में एक ऐसी ही घटना देखने को मिली है।

मामला है थाईलैंड का जहा एक शख्स ने विकलांग हाथी के मनो एक नया जीवन दिया है जिसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है इस वीडियो को सोशल मीडिया पर Theo Shantonas ने शेयर किया है।

इस वीडियो में आप देख सकते है की एक शख्स एक पैर से विकलांग हाथी के लिए नकली पैर बनाने रहा है और कई वैज्ञानिक तरीके से ये कृत्रिम पैर तैयार किए हैं जिसे पहनकर हाथी एक बार फिर से चल पा रहा है।

 

इस बारे में ट्वीट करते हुए आईएएस सुप्रिया साहू ने कहा ‘कृत्रिम पैर की मदद से हाथी का फिर से चलना उसे नया जीवन मिलने जैसा है. ये जानवरों के संसार के लिए बेहतरीन योगदान है. इसे मुमकिन बनाने वाले लोगों को सलाम’

 

इस पर अफशर ने लिखा है इंजीनियरिंग जीवन को आसान बनाती है