800 करोड़ की मालकिन है टेलर स्विफ्ट की बिल्ली, ऐसे कमाती है पैसे

आज हम आपसे हॉलीवुड की मशहूर सिंगर और एक्ट्रेस टेलर स्विफ्ट की बिल्ली के बारें में बात करने जा रहे है जिसको एक्ट्रेस ने बतौर पेट ओलिविया बेंसन को 2014 में गोद लिया था टेलर अपनी बिल्ली से बहुत ही ज़्यदा प्यार करती है वो सोशल मीडिया पर अक्सर उसकी तस्वीरें शेयर करती रहती है जिसको काफी पसंद भी किया जाता है उनकी बिल्ली के बारें में एक बहुत ही हैरान कर देने वाली बात सामने आई है बता दे की स्विफ्ट की इस बिल्ली की कुल नेटवर्थ इंडियन करेंसी में करीब 800 करोड़ रुपये हैं।

खबरों के अनुसार हमको यह जानकरी हासिल हुई है की ओलिविया ने यह कमाई टेलर स्विफ्ट के साथ कई म्यूजिक वीडियो में काम करके पाया है। वहीं ओलिविया के नाम पर मर्चेंडाइज लाइन भी है। इसके अलावा उन्होंने कई बड़े बजट की ऐड में भी काम किया है। ऑल अबाउट कैट रिपोर्ट के अनुसार ओलिविया बेंसन का नाम टेलर स्विफ्ट ने लॉ एंड ऑर्डर एचवीयू नामक शो की एक भूमिका के नाम पर रखा है।

 

इसके अलावा ओलिविया कई महंगे विज्ञापनों का भी हिस्सा रही हैं। जिसमें डाइट कोक, नेड स्नैकर्स जैसे ब्रैंड्स शामिल हैं। ओलिविया की खुद की मर्चेंडाइज लाइन भी है। दुनिया का सबसे अमीर पालतू जानवर जर्मन शेफर्ड गुंटूर 6 है, जिसे गुंटूर कॉरपोरेशन ओन करता है। गुंटूर 6 500 मिलियन डॉलर की नेटवर्थ रखता है जबकि दूसरे नंबर पर नाला नाम की बिल्ली है। यह 100 मिलियन डॉलर का नेटवर्थ रखती हैहाल ही में में जैकलीन फर्नांडिस को सुकेश चंद्रशेखर में 36 लाख रुपये की चार बिल्लियां गिफ्ट में दी थी।टेलर स्विफ्ट ने कई फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा वह कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी है उनके गांव को बहुत ही ज़्यदा पसंद भी किया जाता है।