तन्मय वेकारिया जिन्हे सभी तारक मेहता के उल्टा चस्मा के बाघा के नाम से जानते है आज तन्मय को घर घर में शानदार एक्टर के रूप में जाना जाता है लोकप्रिता के साथ साथ उन्होंने इस शो से अपनी ज़िन्दगी भी बदल ली है उन्हें इस शो में काम करते हुए काफी समय हो चूका है और वह इस शो के जरिए लाखों रुपए कमाते है।
वैसे आपको बता दे की एक एक्टर बनने से पहले तन्मय बैंक में काम करते थे बैंक में वो markteting executive के पद पर थे तब उनकी सैलरी ₹4000 महीना थी पर शुरू से ही उनकी दिलचस्पी एक्टिंग में ही थी इसकी एक वजह ये भी थी के उनके पिता अरविंद केबरिया भी गुजराती सिनेमा के जाने-माने अभिनेताओ में से एक थे।
अपने पिता की तरह उन्हें भी एक एक्टर बनना था और उनकी किस्मत इतनी अच्छी थी के उन्हें अपने करियर की शुरुआत में ही “तारक मेहता के उल्टा चश्मा” मिल गया था वैसे शुरुआत में उन्होंने शो के कई छोटे रोले किया अगर आप शो को काफी समय से देख रहे है तो आप ने जरुरु उन्हें देखा होगा कुछ समय भाड़ उन्हें बाघा का रोले मिल गया जिसे फैंस के काफी पसंद किया।
अब तन्मय का करैक्टर बाघा जेठालाल की दुकान के साथ साथ गोकुलधाम के हर फंक्शन में नजर आता है आपको बता दे की तन्मय अब 1 एक एपिसोड करने के लिए ₹ 22000 फिस लेते है न सिर्फ ये उनकी 4 हजार की नौकरी से ज्यादा है बल्कि ये तन्मय का सपना भी था जो अब पूरा हो चूका है।