तापसी पन्नू पर लगा हिंदू देवी-देवताओं के अपमान का आरोप, ड्रेस के साथ पहने नेकलेस पर बवाल मच गया

एक्ट्रेस तापसी पन्नू जो की इस वक़्त विवादों में फांसी हुई नजर आ रही है बता दे की तापसी पन्नू पर हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है तापसी पन्नू द्वारा एक आपत्तिजनक फोटो अपने इंस्टाग्राम सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया गया था. जिसके बाद में यह विवाद शुरू हुआ था जिस तस्वीर में उनकी ड्रेस बहुत ही ज़्यदा डीप होती है और उसके साथ में तापसी ने देवी लक्ष्मी मां का लॉकेट पहना हुआ होता है।

अब उनकी इस तासीर पर सोशल मीडिया पर बहुत ही ज़्यदा विवाद होने शुरू हो गए है अभिनेत्री तापसी पन्नू ने तस्वीर को शेयर करते हुआ कैप्शन में लिखा “यह लाल रंग कब मुझे छोड़ेगा”।तापसी ने डीप नेक ड्रेस के साथ माता लक्ष्मी की छवि वाला नेकलेस पहना जो कुछ हिंदू संगठनों को नागवार गुज़रा तापसी पन्नू के द्वारा इस पोस्ट को लेकर इंदौर के छतरीपुरा थाने में इंदौर की पूर्व महापौर व विधायक मालिनी गौड़ के बेटे एवं हिंद रक्षक संगठन के संयोजक एकलव्य गौड़ द्वारा एक आवेदन दिया गया है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee)

आपको बता दे की तापसी ने इस ड्रेस को लैक्मे फ़ैशन वीक में रैंपवॉक करते वक़्त पहनी थी अब तापसी पर हिन्द रक्षक संगठन ने अश्लीलता फैलाने और हिन्दू देवी-देवता का अपमान करने का आरोप लगाया गया है और अब संस्था हिंद रक्षक ने इस मामले में अभिनेत्री तापसी पर केस दर्ज करने की मांग की है छतरीपुरा थाना प्रभारी कपिल शर्मा के अनुसार एक शिकायती आवेदन एकलव्य गौड़ द्वारा दिया गया है. इसमें शिकायत की गई है अब देखना यह है की आगे क्या होता है।