विदाई के वक्त इमोशनल हुईं स्वरा भास्कर, देख लोग बोले- यहां भी एक्टिंग

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर जिन्होंने अभी  कुछ  वक़्त पहले ही समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद से कोर्ट मर्रिज की थी जिसके बाद में अब उन दोनों ने अपने परिवार के भी बिच में पुरे रीती रिवाजो के साथ में शादी की है उन्होंने शादी के हर फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी और अब एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो की उनके विदाई के वक़्त का वीडियो है . इस वीडियो को उनकी एक दोस्त ने ट्विटर पर शेयर किया है और इसमें एक्ट्रेस बहुत ही ज़्यदा इमोशनल नजर आ रही है।

अब उस वीडियो की बात करे तो उसमे आप देख सकते है की एक्ट्रेस ने पिंक कलर का लहंगा और गोल्ड ज्वैलरी पहनी हुई है और उनके साथ में फहाद और उनकी माँ खड़ी खाड़ी हुई है अब इस वीडियो को देखने के बाद में सोशल मीडिया पर यूजर्स उनके जमकर मजे ले रहे हैं और कई तरह की बातें भी कर रहे है विदाई के दौरान एक शख्स एक विदाई गीत पेपर में देख कर पढ़ रहा है. इसे सुनते-सुनते स्वरा रोती हुईं नजर आ रही हैं. स्वरा के साथ वहां मौजूद उनकी मां की आंखों से भी आंसू निकल रहे है।

वही एक्ट्रेस को ट्रोल करते हुआ सोशल मीडिया यूजर ने लिखा “मत रो, क्योंकि रोएगा तो वो सारी उमर, जिसके साथ तुम जा रही हो।” एक अन्य यूजर का कमेंट है, “यहां भी एक्टिंग खराब है, कभी तो नेचुरल कर लो रोने का।” एक यूजर ने लिखा है, “इतनी ख़ुशी, शुक्र है अपना कोई हिंदू भाई नहीं फंसा।” एक यूजर ने लिखा, “बुरके में मस्त लगती आप तो? फिर भी नहीं पहना चाची जी. वो भी नीला रंग वाले में आप ऐसे बहुत सुंदर लगोगी जैसे चांद नीले आसमान से उतर रहा हो? प्लीज वो मुंह पर जाली वाला पहनना.”

स्वरा की दोस्त जिसने इस वीडियो को शेयर किया है उसने एक ट्वीट भी किया है जिसे उन्होंने लिखा “बेस्टी स्वरा भास्कर की विदाई पर विदा करते हुए. हम सभी के लिए इमोशन से भरा पल रहा. टफ गाई, ईशान भास्कर उर्फ अबू इसकी एक वजह है. जबकि सी. उदय भास्कर (स्वरा के पिता) ने इस मौके पर मौजूद नहीं रहने का फैसला किया. मुबा को खासतौर पर शुक्रिया.” जिसके बाद में स्वरा के पिता सी. उदय भास्कर ने वीडियो स्वरा की वीडियो को देखने के बाद में एक ट्वीट किया और कहा “इस मार्मिक लम्हे को साझा करने के लिए शुक्रिया सिंजिनी। क्योंकि स्वरा भास्कर की शादी के फंक्शन पूरे हो गए हैं। टफ इंसान के पास फ्रेम से बाहर रहने का बेहतर कारण था। यह वाकई किसी खडूस बाप के लिए भी भावुक कर देने वाला लम्हा है। हमारी प्रिय स्वरा भास्कर की विदाई।”