आपको बता दे की सुजैन खान की बहन फराह खान जिन्होंने हाल ही में अपने इंस्टग्राम पर एक बहुत ही हैरान कर देने वाली पोस्ट को शेयर किया है इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्होंने यह बताया है की उन्होंने अपने पति अकील का तलाक ले लिया है फराह और अकील 2 साल पहले ही अलग हो गए थे लेकिन अब कपल का ऑफिशियल डिवोर्स हो गया है. फराह ने अकील के साथ फोटो शेयर की है जिसमें दोनों मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं और उन्होंने एक बहुत ही ख़ास कैप्शन भी लिखा है अपने तलाक के बारें में आइये जानते है की उन्होंने क्या लिखा है।
फराह ने अकील को टैग करते हुआ कैप्शन में लिखा “हमें आधिकारिक तौर पर तलाकशुदा ऐलान किया गया है और इसके बारे में खुश हैं. हम अपनी आगे की यात्रा के लिए एक-दूसरे को ढेर सारा प्यार, खुशियां और शुभकामनाएं देते हैं. हम हमेशा अपने खूबसूरत बच्चों अजान और फिजा के माता-पिता बने रहेंगे और कुछ भी नहीं बदलेगा. हमने साथ में जो सफर किया उसके लिए आभारी हूं.”
अब उनकी इस पोस्ट को देख कर हर कोई उनको खूब कमेंट कर एक्स कपल को फ्यूचर के लिए शुभकामनाएं दी हैं. सुजैन ने लिखा, “तुम दोनों को प्यार.” वहीं, भावना पांडे, एलनाज़ नोरोज़ी, मोजेज़ सिंह, दीया मिर्ज़ा, ट्विंकल खन्ना समेत कई सेलेब्स ने लाल दिल वाले इमोजी के कमेंट फराह खान अली ने पिछले साल एक लंबी पोस्ट के साथ अपने अलग होने की घोषणा की थी जिसमे उन्होंने लिखा था की “कभी-कभी दो लोग अलग हो जाते हैं, कभी-कभी वे एक-दूसरे से आगे निकल जाते हैं. मेरे पति अकील के साथ मेरे रिश्ते को 9 साल हो चुके हैं और एक कपल के रूप में सिर्फ दोस्तों के रूप में अपनी स्थिति बदली है और इसे केवल यह कहना होगा कि हम “खुशी से अलग” हैं.
View this post on Instagram
फराह खान ने आगे कहा,“हम हमेशा एक-दूसरे के सबसे अच्छे दोस्त रहेंगे और अपने बच्चों अज़ान और फ़िज़ा के माता-पिता होंगे जो हम दोनों को समान रूप से प्यार करते हैं, फिर भी स्वीकार करते हैं कि हम अब एक कपल नहीं रह सकते. यह एक म्यूचल डिसिजन था , जिसमें हमने दो अडल्ट को शामिल किया और इसमें कोई तीसरा व्यक्ति शामिल नहीं था. अब हम सार्वजनिक रूप से इसका ऐलान इसलिए कर रहे हैं ताकि जो लोग हमें जानते हैं वे हमारी स्थिति को शालीनता से स्वीकार करें और हमेशा हम दोनों के अच्छे की कामना करें क्योंकि हम एक दूसरे के प्रति किसी भी प्रकार की कोई दुश्मनी नहीं रखते हैं और हमेशा एक दूसरे के लिए रहेंगे. अकील हमेशा से मेरा परिवार है और रहेगा क्योंकि मैं उनकी हूं. हमें उम्मीद है कि हमारे सभी शुभचिंतक हमारे फैसले को परिपक्वता से स्वीकार करेंगे और इसके लिए हमें जज नहीं करेंगे. खुश रहना महत्वपूर्ण है और हम सभी, अकील और मैं अपने बच्चों और परिवारों सहित निश्चित रूप से खुश हैं. यही बात मायने रखती है. मेरे जीवन में सब कुछ के लिए आभारी और खुश. ”