सुजैन खान ने सुनाई आपबीती, इतने प्यार करने के बाबजूद क्यों ह्रितिक से हो गए थे अलग

एक्टर ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान आज 42 साल की हो चुकी है उनका जन्म 26 अक्टूबर, 1978 को मुंबई में हुआ था बता दे की वो भी एक फ़िल्मी बैकग्राउंड से आती है उनके पिता संजय खान बॉलीवुड के एक जाने माने एक्टर रहा चुके है पर उन्होंने फिल्मो से दुरी बना कर राखी है वो एक इंटीरियर और फैशन डिजाइनर हैं पर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा वो अपनी प्रिवेट लाइफ की वजह से सुर्खियों में रही है।

वैसे ऋतिक रोशन और सुजैन खान का तलाक क्यों हुआ था इसकी अलग अलग वजहे सामने आई थी पर इनमे से सच क्या है किसी को नहीं पता दोनों ने साल 2000 में शादी रचाई थी और फिर 2014 में दोनों का तलाक हो गया था वैसे अच्छी बात ये है की तलाक के बाद भी वो अच्छी दोस्त बने रहे ताकि उनके बच्चो को माँ बाप दोनों का प्यार मिल सके।

तलाक के बाद भी दोनों कई जगहों पर एक साथ एन्जॉय करते हुए देखा गया है फैंस का ये भी कहना था की दोनों बहुत ही जल्द फिर से शादी करंगे पर ऐसा अभी तक नहीं हुआ है इस बारे में बता करते हुए उन्होंने इंटरव्यू में कहा था की “शादी के बाद हम दोनों एक ऐसे पढ़ाव पर पहुंच गए थे जहां एक दूसरे के साथ रहना कठिन हो रहा था। ऐसे में हमने निर्णय लिया कि हम इस झूठ के सहारे नहीं रहेंगे, हम एक दूसरे से अलग हो जाएंगे। हालांकि हमारी दोस्ती आज भी बनी हुई है।”

उन्होंने कहा की ये सच है की दोनों के बीच बहुत से मतभेद है पर वो इसका इसका प्रभाव अपने बच्चों पर नहीं होने देंगे दोनों की ही कोशिश होती है कि दोनों बच्चों की परवरिश में हमारा तलाक आड़े न आए और इस लिए वो एक दूसरे का पूरा मान सम्मान भी देते हैं।वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दे की कि सुजैन ने अमेरिका के ब्रुक्स कॉलेज से इंटीरियर डिजाइनर की पढ़ाई की हुई है उन्होंने साल 1996 में बतौर इंटीरियर डिजाइनर काम करना शुरू किया था और वो कई बड़े ब्रांड और ई-कॉमर्स कंपनी के लिए काम कर चुकी हैं।