शादी के एक साल बाद ही आई राजीव सेन-चारु असोपा के रिश्ते में दरार? एक्टर ने किया खुलासा

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस के भाई राजीव सेन की ज़िन्दगी में काफी कुछ चल रहा है सूत्रों के अनुसार उनकी शादीशुदा जिंदगी में कुछ खटपट चल रही है उनकी पत्नी का नाम चारु असोपा है और काफी समय दोनों अलग रहा रहे है राजीव दिल्ली में है तो वही चारु मुंबई में है साथ ही साथ दोनों ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया है।

इंस्टग्राम पर भी एक दूसरे को फोटोज देलेट कर दी है एक इंटरव्यू के दौरान राजीव ने कहा था की “मैं अपने घर से बाहर क्यों निकलूंगा? ये सभी खबरें पढ़कर मुझे हंसी आ रही है। मेरे तीन घर हैं। एक मुंबई, एक दिल्ली और एक दुबई में। मुझे लगता है कि चारु का कोई करीबी उसका ब्रेनवॉश कर रहा है। चारु एक बहुत ही सिंपल और सीधी-सादी लड़की है। चारु के फ्रेंड सर्कल में से ही कोई है जो ऐसा कर रहा है।”

राजीव आगे कहते है की “उम्मीद है कि चारु इन बातों पर ध्यान न दे और अपना रास्ता खुद चुने। अगर मुझे पता चलता है कि वह शख्स कौन है, तो मैं उसका नाम और फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करूंगा। वह भी फैक्ट्स के साथ। अगर वह मुझपर निशाना साध सकते हैं तो मैं उनपर और सख्ती से निशाना साधूंगा। “

16 जून को इन दोनों की शादी को एक साल हो गया था और अपनी पहली एनिवर्सरी वाले दिन दोनों में से किसी ने भी एक दूसरे को विश नहीं किया इसे पता चलता है की दोनों के बीच अब कितनी दूरिया आ चुकी है ऐसा कहा जा रहा है की दोनों की शादी के बाद से ही रिश्ते में खटपट चल रही थी और दोनों के बीच मनमुटाव होने में देर नहीं हुई।

source