सुशांत का केस सुलझ कम और उलझ ज्यादा रहा है आपको बता दे की सुशांत की बहन प्रियंका सिंह और मीतू सिंह ने बॉम्बे हाई कोर्ट में रिया की ओर से की गई एफआईआर के खिलाफ याचिका दायर की है दोनों बहनो ने एफआईआर को रद्द करने की मांग की है आपकी जानकारी के लिए बता दे की अरेस्ट होने से पहले रिया चक्रवर्ती ने सुशांत की बहन प्रियंका, मीतू सिंह और राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉक्टर तरुण कुमार के खिलाफ केस फाइल किया था।
रिया ने आरोप लगते हुए कहा था की प्रियंका सिंह ने सुशांत के लिए फर्जी मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन बनवाया था और उनकी बहन उन्हें गैरकानूनी ढंग से दवाईयां दे रही थी जो कि NDPS एक्ट के तहत आता है।इसके साथ ही अपनी शिकायत में वो कहती है की जान 8 जून के की सुबह जब वो सुशांत के घर में थी तब सुशांत किसी से चैट कर रहा था।
जब रिया ने सुशांत से इस बारे में पूछा तो उन्होंने बताया की वो अपनी बहन से बात कर रहे है और उन्हें चैट भी दिखाई थी उसमे उनकी बहन प्रियंका दिल्ली में बैठे-बैठे अपनी तरफ से सुशांत को साइकोट्रॉपिक ड्रग लेने की सलाह दे रही थी ऐसे डॉक्टर से जिसने सुशांत को मरीज के तौर पर कभी देखा ही नहीं।
रिया की FIR पर बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने रिएक्ट लिया था श्वेता अपने ट्वीट में लिखती है “कोई भी चीज हमें तोड़ने वाली नहीं है, एक झूठी एफआईआर तो बिल्कुल भी नहीं!। “।वही एम्स के चिकित्सकों ने सुशांत की हत्या की आशंका को शनिवार को खारिज कर दिया और इसे ‘फंदे से लटक कर” यानी के खुदकुशी का मामला बताया था
तो वही सीबीआई को अपनी समग्र चिकित्सा-कानूनी राय में फॉरेंसिक डॉक्टरों की छह सदस्यीय टीम ने आशंका जैसे की ‘जहर देने और गला दबाकर’ की हत्या को खारिज किया है।इस समय रिया सुशांत के केस में नहीं बल्कि नशे के मामले के चलते अपने भाई के साथ जेल में है।