सुशांत के केस में हर दिन कोई न कोई नया एंगल सामने आ रहा है पहले नेपोटिज्म से इस केस को जोड़ा गया जिसके बाद मुंबई पुलिस ने कई जाने माने बॉलीवुड स्टार्स जैसे की संजय लीला भंसाली,महेश भट्ट के बयान दर्ज किये है जिसके बाद सुशांत के पिता ने बिहार पुलिस में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और आरोप लगाया की रिया ही सुशांत के सुसाइड की वजह है वैसे अब सुशांत का केस उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सलियन की आत्महत्या के मामले से जोड़कर भी देखा जा रहा है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की सुशांत के सुसाइड के करीब 6 दिन पहले यानी के 8 जून को दिशा सलियन ने आत्महत्या कर ली थी और अब दिशा का नाम आने पर उनकी माँ ने सामने आकर बयान दिया है अपने इंटरव्यू में वो कहती है मेरी बेटी की मौत का सुशांत सिंह राजपूत के खुदकुशी मामले से कोई संबंध नहीं है। दिशा ने बहुत कम समय के लिए ही सुशांत के साथ काम किया था। मैं अपनी बेटी की मौत के मामले में किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हूं, लेकिन फिर से उस दर्द का अनुभव नहीं करना चाहती। मेरी बेटी वैसी नहीं थी, जैसा आजकल उसके बारे में न्यूज चैनलों पर सुनने को मिल रहा है”
दिशा की माँ आगे बताती है “सुशांत की मौत से उसका कोई संबंध नहीं हो सकता, उसने कभी उसका नाम तक नहीं लिया। हमें नहीं मालूम था कि वो सुशांत की मैनेजर थी। ये बात तो हमें बाद में पता चली। केवल एक बार उसने हमें बताया था कि वो किसी के साथ सुशांत के घर गई थी। महज एक बार उससे मिलने से दोनों केस को कैसे जोड़कर देखा जा सकता है”
अपनी बेटी के बारे में बात करते हुए वो कहती है “इससे पहले दिशा ने दो साल तक ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ काम किया। ऐश्वर्या की तीन फिल्मों- जज्बा, ऐ दिल है मुश्किल और सरबजीत के समय दिशा ने उनके साथ काम किया। दिशा उस वक्त थोड़ा परेशान थी, जब उसे रणबीर कपूर की शादी को लेकर काम करने के लिए कहा गया, लेकिन बाद में उसे इस डील से हटा दिया गया।”
थी, लेकिन 26 जून को अपना जन्मदिन नहीं पाई। वो हर वक्त काम में ही लगी रहती थी। लॉकडाउन के दौरान काम को लेकर वो थोड़ा परेशान थी, लेकिन मुझे नहीं लगा कि वो किसी तरह के डिप्रेशन में है। जिंदगी के हर पल को वो खुलकर जीती थी और उसे ट्रेवलिंग करना बहुत पसंद था। हमें भरोसा नहीं होता कि वो खुदकुशी कर सकती है। दिशा एक बहादुर लड़की थी। हम तो उसकी शादी के बारे में बात कर रहे थे, लेकिन पता नहीं अचानक से उसे क्या हुआ”
इसके साथ ही उन्होंने अपनी बेटी के साथ हुई आखरी बाचीत के बारे में भी बताया उन्होंने कहा “उसने मुझसे कहा कि उसके कुछ दोस्त आए हुए हैं और वो उनके लिए खाना बना रही है। मैं उसके दोस्तों पर शक नहीं कर सकती। वो लोग तो स्कूल के दिनों से उसके साथ थे। पूरे लॉकडाउन के दौरान वो घर पर ही रही। बस एक दिन वो अपने मंगेतर के शो की शूटिंग के लिए गई थी। उस वक्त दिशा काफी खुश थी और जरा भी परेशान नहीं लगी”
दिशा की माँ बताती है की उन्हें किसी बात का कोई डर नहीं है उनकी बेटी अब वापस नहीं आने वाली है और उन्हें परवाह नहीं है की उनके साथ क्या होता है वो न सिर्फ उनकी बेटी थी बल्कि उनका भविष्य भी थी जो अब इस दुनिया में नहीं है।वैसे जैसे ही ये केस बिहार पुलिस के पास गया उन्होंने सुशांत और दिशा के केस को जोड़कर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।