मैं ही उसका कानूनी वारिस और परिवार’ सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने की घोषणा”

एक्टर सुशांत के केस को अब सीबीआई को सौप दिया गया है जिसके बाद से ही उनके फैंस और बॉलीवुड के कई स्टार्स इस बात से काफी खुश है की अब सुशांत को इनसफ मिलेगा इस ही दौरान सुशांत के पिता के के सिंह ने कहा कि वह ही अपने बेटे के कानूनी तौर पर उत्तराधिकारी हैं।सुशांत के पिता घोषणा करते हुए बताते है की वो और उनकी बहनें ही उसके परिवार में शामिल हैं. सुशांत ने अपने जीवन काल में जो कुछ भी अरेंजमेंट किए थे, यानी कि वकील करना,चार्टेड अकाउंटेंट हायर करना वगैरह।

सुशांत के पिता आगे कहते है सभी मामले खत्म होते है और कहा कि जून में एक्टर की मौत के बाद से बिना मेरी मर्जी के कोई भी सुशांत की संपत्ति का प्रतिविधित्व नहीं कर सकता है उन्होंने बताया वो सुशांत के कानूनी वारिस है और कहा की उन्होंने (सुशांत) ने अपनी ज़िन्दगी में जिन भी वकील और चार्टेड अकाउंट जैसे पेशेवरों को जिम्मेदारी दी थी वो अब खत्म होते है और किसी भी पेशेवर को सुशांत की संपत्ति का प्रतिनिधित्व का अधिकार नहीं दिया जाता है।

सुशांत के पिता कहते है की अगर कोई ऐसा करता है तो उसे पहले उनसे अनुमति लेनी होगी अपनी घोषणा में में वो आगे कहते है “मैं स्पष्ट रुप से कहना चाहता हूं कि मैं और मेरी बेटियां ही सुशांत का परिवार हैं और उसकी कानूनी वारिस भी. हमने वरुण सिंह को अपना वकील नियुक्त किया है।”

उन्होंने आखिर में कहा “उनके जरिए वरिष्ठ वकील विकास सिंह परिवार का प्रतिनिधित्व कोर्ट में करेंगे. इसके अलावा कोई खुद को सुशांत का परिवार होने का दावा करता है तो मैं उसे इसकी मंजूरी नहीं देता हूं”।