SUSHANT SINGH RAJPUT CASE : मीतू सिंह का खुलासा, कहा- भाई ने फोन करके कहा था वो लोग मुझे मार डालेंगे’

सुशांत को गए हुए अब 3 महीने के ज्यादा हो चुके है और इन दौरान उनकी ज़िन्दगी के साथ साथ बॉलीवुड के ऐसे कई सच सामने आया है जिनके बारे में लोग नहीं जानते थे वैसे उनके फैंस को सिर्फ उनके केस के सोवेल होने और उन्हें इंसाफ मिलने का इंतजार है जैसा की आप जानते है की सुशांत के केस में अब नशे का भी एंगल आ चूका है और इस समय रिया की मदद से ऐसे कई नाम सामने आया है इसके साथ ही ये भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि 8 जून को रिया के घर छोड़कर जाने के बाद क्या- क्या हुआ था।

अब ये खुलासा हुआ है की रिया का सुशांत का घर छोड़कर जाने के बाद सुशांत ने अपनी बहन मीतू सिंह को एक को SOS कॉल किया था साथ ही सुशांत ने पहले यह मेंशन किया था कि उन्होंने रिया को भी कई बार कॉल किये थे पर रिया ने उनके कॉल रेसीव नहीं किये थे बता दे की उसमे लिखा था “मेरा उससे बात करना बहुत जरूरी है क्योंकि मुझे डर है कि वे लोग मुझे किसी चीज में फंसा देंगे’। खबर सामने आ रही है कि सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी मौत से पांच दिन पहले अपनी बड़ी बहन मीतू सिंह को एसओएस कॉल किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘मुझे डर लग रहा है वो लोग मुझे मार डालेंगे”

इसके साथ साथ सिद्धार्थ पिठानी भी सीबीआई के सामने इसी तरह का खुलासा कर चुके हैं अपने बयान में उन्होंने कहा की “सुशांत, दिशा की मौत की खबर सुनकर बेहोश हो गए थे। जब होश में आए तो उन्होंने कहा था कि वे लोग मुझे मार डालेंगे। बाद में उन्होंने अपनी सुरक्षा बढ़ाने की भी बात कही थी। इतना ही नहीं रिया को लगातार फोन भी लगाते रहे थे, क्योंकि वो उनका लैपटॉप, हार्ड ड्राइव और कैमरा ले गई थीं और सबके पासवर्ड जानती थीं”

वैसे इस समय सुशांत के साथ साथ नसीबी का पूरा फोकस बॉलीवुड पर ही है उन्होंने पूछताछ के लिए कई एक्ट्रेसेस को बुलाया है जिन्हे उनपर शक था वैसे क्या पता की इस सुशांत के केस में कुछ मदद मिल सके।