रिया चक्रवर्ती के ED ऑफिस पहुंचते ही सुशांत की बहन ने किया पोस्ट, अंकिता लोखंडे ने किया कॉमेंट

14 जून को अपने बांद्रा अपार्टमेंट में अपनी बांद्रा अपार्टमेंट में अपनी जान लेकर सभी को हैरान और परेशान कर दिया है अभी तक सुशांत के केस में पुलिस कोई कुछ हासिल नहीं हुआ है बस इतना पता चला है की सुशांत काफी लम्बे समय से डिप्रेशन में चल रहे थे वैसे अब इस केस को सीबीआई को दे दिया गया है।

अब रिया चक्रवर्ती ईडी ऑफिस में हाजिर हुई हैं और इस ही बीच सुशांत की बहन श्वेता सिंह ने ने भगवन शिव की फोटो सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है और साथ ही उन्होंने एक पावरफुल मेसेज शेयर किया है।सुशांत के जाने के बाद से ही उनकी बहन सोशल मीडिया पर अपडेट्स कर रही हैं।

 

 

View this post on Instagram

 

Har Har Mahadev🙏 #justiceforsushantsinghrajput #godiswithus #Warriors4SSR #JusticeForSushantSinghRajput #jaijaishivshambhu 🔱🔱🕉⛳🖤🖤

A post shared by Shweta Singh kirti (@shwetasinghkirti) on

अपनी इस फोटो से उन्होंने रिया के ईडी पहुंचते ही उन्होंने भगवान शिव की तस्वीर के साथ मेसेज दिया है इस में लिखा है “किसी ने कहा है कि जो आपको किससे उलझना है इसको लेकर सावधान रहना चाहिए क्योंकि इस दुनिया में पता नहीं कौन उनकी रक्षा करता है”

 

वैसे उनकी इस पोस्ट पर अंकिता ने भी रिप्लाई किया है अपने रिप्लाई में अंकिता हाथ जोड़ने का इमोजी बनाया है और लिखा है- प्रेयर्स।काफी समय से सोशल मीडिया पर लोगो ये कहा रहे थे की पुलिस रिया से पूछताछ क्यों नहीं कर रही है अब उन्हें शुक्रवार को ईडी ऑफिस में दिखाई दी हैं।

सूत्रों के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय उनसे मनी लॉन्ड्रिंग के ऐंगल से पूछताछ करेगा,सुशांत के पिता ने भी रिया और उनके घरवालों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है उन्होंने सुशांत के पैसों के हेरफेर की बात भी कही है।

source