बॉलीवुड एक्टर सुशांत के सुसाइड को आज एक महीने से ज्यादा हो चूका है और अब उनकी आखरी फिल्म “दिल बेचारा” भी रिलीज़ हो चुकी है सोशल मीडिया पर सुशांत को लेकर कई पुरानी बाते सामने आ रही है अब हाल ही में सुशांत की बहन ने उनके निधन से चार दिन पहले सुशांत और उनकी वाट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है इस में सुशांत की बहन श्वेता सिंह अपने भाई को अपने पास बुलाने को कहती है तो सुशांत भी कहते है उनका भी अपनी बहन से मिलने का काफी मन कर रहा है।

इस में सुशांत की बहन श्वेता लिखती है “कैसा है मेरा बाबू, लव यू, मेरे पास आना है बेबी यहाँ पे” वैसे इस मैसेज का जवाब सुशांत दस जून को सुबह करीब चार बज कर पैंतालीस मिनट पर करते है और लिखते है बहुत मन करता है दी। तो इस पर उनकी बहन कहती है “एक महीने के लिए यहाँ आ जाओ और खूब मस्ती करो। वे अपनी दोस्तों को नहीं बताएंगी कि तुम यहाँ आएं हो,

“इससे सबसे मिलना जुलना भी कम होगा। हम अच्छा समय बिताएंगे और लॉन्ग ड्राइव पर भी जायेंगे।”श्वेता बताती है की सुशांत का जन्म कई मन्नतें मांगने के बाद हुआ था वैसे सुशांत का एक भाई भी था पर वो डेढ़ साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह गया था।अब श्वेता ने अपने दूसरे भाई को भी खो दिया है

बता दे की सुशांत ने 14 जून को अपने ही घर में खुद को फांसी लगा कर सुसाइड किया था पर इस सब के चार दिन पहले उनकी बहन से उनकी बात हुई थी।वैसे सुशांत और उनकी बहन की चैट को देखकर ऐसा नहीं लगता है की सुशांत डिप्रेशन में थे वैसे कहना मुश्किल है की उस समय उनके दिमाग में क्या चल रहा होगा।