सुशांत के जाने के बाद से श्वेता सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव हो गई है और अपने भाई को लेकर कई पोस्ट करें जा रही है साथ ही अपनी पोस्ट से वो ये बता रही है की उनका भाई बेस्ट है हाल ही मे उन्होंने रांची के एक स्कूल का वीडियो शेयर की है उस वीडियो को शेयर करते हुए वो लिखती है।
“ये था मेरा भाई” श्वेता ने जो वीडियो शेयर किया है वो काफ़ी इमोशनल है इस वीडियो मे सुशांत को संभवत: बतौर गेस्ट आमंत्रित किया गया है। वीडियो मे नजर आने वाले बच्चे देख नहीं सकते है और वो सुशांत के अपना परफॉर्मेंस दिखा रहे हैं।
View this post on Instagram
Ye Tha Mera Bhai!!❤️ #MyBrotherTheBest #JusticeForSushantSinghRajput #GlobalPrayersForSSR
सुशांत इन बच्चो की परफॉरमेंस से इतना खुश हो जाते है की उनके परफॉरमेंस के खत्म होने के बाद वो उनके पास जाते है और उन बच्चो को हग करते है इसे पता चलता है की वो कितने अच्छे इंसान है और उनके फैंस के साथ साथ उनकी बहन को भी उनपर काफ़ी गर्व है इस लिए वो लिखती है “ये था मेरा भाई” इस के साथ ही वो #MyBrotherTheBest #JusticeForSushantSinghRajput #GlobalPrayersForSSR का इस्तेमाल किया है।
श्वेता ने एक और वीडियो भी शेयर किया है जिसमें सुशांत अपने दोनों हाथों से मिरर इमेज में लिखते नजर आ रहे हैं। श्वेता ये भी बताती है की दुर्लभ प्रतिभा, दुनिया में 1 पर्सेंट से भी कम लोगों में होती है और यह सुशांत में था वही सुशांत इस वीडियो मे ‘nothing is impossible’ लिखते नजर आ रहे हैं।