बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत जो की आज इस दुनिया में नहीं है सुशांत का आज अगर इस दुनिया में होते तो वो अपना 37वां जन्मदिन मना रहे होते वो इस दुनिया में तो नहीं है मगर अपने फैंस के दिलो में वो आज भी ज़िंदा है हर किसी को वो आज भी याद है सुशांत के परिवारवालों के लिए आज का दिन बहुत हु मुश्किल होगा एक्टर के जन्मदिवस के अवसर पर उनकी बहन श्वेता ने उनकी सोशल मीडिया पर कई तस्वीरों को शेयर किया है।
आपको बता दे की श्वेता ने अपने भाई को याद करते हुआ कुछ तस्वीरें और एक वीडियो भी शेयर किया है और साथ में यह भी बतया है की आज उनको अपने भाई की कितनी याद आ रही है और साथ में उन्होंने यह भी बतया है की कैसे सुशांत को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था और वो अपनी ज़िन्दगी को किस तरह से एन्जॉय करते थे श्वेता ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, “हैप्पी बर्थडे मेरा क्यूट सा स्वीट सा भाई…आप जहां भी हों हमेशा खुश रहें (मुझे ऐसा लगता है कि आप शिव जी के साथ कैलाश में घूम रहे होंगे) हम आपको बहुत प्यार करते हैं. कभी-कभी आपको नीचे देखना चाहिए और देखना चाहिए कि आपने कितना जादू किया है. आपने अपने जैसे सोने के दिल के साथ इतने सारे सुशांत को जन्म दिया. मुझे तुम पर बहुत गर्व है मेरे बच्चे और हमेशा रहेगा. #sushantday #sushantmoon, “.
View this post on Instagram
अब श्वेता की इस पोस्ट को देख कर सोशल मीडिया पर यूजर कई तरह के कमेंट कर रहे है और एक्टर को याद करते हुआ नजर आ रहे है एक फैन ने लिखा, “सबसे शुद्ध और सबसे मजबूत आत्मा को जन्मदिन की शुभकामनाएं. हम हमेशा आपसे प्यार करते हैं और हमेशा करते रहेंगे #SushantDay #JusticeForSushantSinghRajput करेंगे.” बता दे की सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को अपने घर में मृत मिले थे। इसके बाद से ही सीबीआई इस मामले की जांच में जुटी हुई हैअब देखना यह है की क्या एक्टर को इंसाफ मिलता है।
View this post on Instagram