अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत जो की अब इस दुनिया में नहीं है मगर उनसे जुड़े रिश्ते आज भी इस दुनिया में है बता दे की अभिनेता की मौत के बाद में उनके डॉगी फज बहुत ही ज़्यदा उदास हो गया था जिसके कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आये थे बता दे की अब वो डॉगी भी इस दुनिया में नहीं रहा है इस बात की जानकरी हमको सुशांत की बहन प्रियंका ने सोशल मीडिया पर दी है प्रियंका ने एक बहुत ही इमोशनल नोट भी लिखा है।
आपको बता दे की सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि फज की मौत हो गई है। इस खबर के बाद लोग एक बार फिर इमोशनल हो गए हैं प्रियंका ने एक तस्वीर भी शेयर की है जिसमे फज सुशांत सिंह राजपूत के माथे को चूम रहा है तस्वीर को शेयर करते हुआ उन्होंने कैप्शन में लिखा ‘ तुमने अपने दोस्त के स्वर्ग राज को ज्वाइन कर ही लिया। हम भी जल्दी ही तुम्हारा साथ देंगे। तब तक दिल दुखता रहेगा।’
So long Fudge! You joined your friend’s Heavenly territory… will follow soon! Till then… so heart broken 💔 pic.twitter.com/gtwqLoELYV
— Priyanka Singh (@withoutthemind) January 16, 2023
प्रियंका के इस इमोशनल नोट को पड़ने के बाद में सबका दिल बहुत ही ज़्यदा दुःख रहा है सबको बहुत ही ज़्यदा दुःख हुआ है इसके बारें में जानकर कई यूजर्स इमोशनल हो गए और कमेंट करने लगे एक यूजर ने लिखा है, “दी…प्लीज स्ट्रॉन्ग रहें।समझ नहीं आ रहा क्या कहूं। यह बेहद दिल तोड़ने वाली खबर है। मुझसे सुनी नहीं जा रही।लेकिन अच्छी खबर यह है कि वह हमेशा के लिए अपने दोस्त के साथ ख़ुशी से रहने चला गया है। ओम शांति।” एक यूजर ने लिखा है, “बेहद दिल तोड़ने वाली खबर। फ़ज अब तुम स्वर्ग में हमारे सुशांत के साथ हो। ओम शांति। सुशांत हर लम्हे में रहते हैं।”
आपको बता दे की सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को मुंबई के बांद्रा इलाके में अपने किराए के फ्लैट पर मृत पाए गए थे। इसके बाद उनकी मौत को सुसाइड बताया गया था मगर अभी भी कई लोगो का ऐसा कहना है की यह मर्डर है इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और CBI की एंट्री हुई। फिलहाल यह मामला CBI के पास है।