सुशांत सिंह राजपूत के शरीर में दिखे लिगेचर मार्क, ऑटोप्सी रिपोर्ट से खड़े हुए सवाल

जैसा की आप जानते है की सुशांत के केस को सुप्रीम कोर्ट ने अब सीबीआई को सौप दिया है जिसके बाद से ही सीबीआई ने शुक्रवार को कई लोगो से पूछताछ की है अब सुशांत की ऑटोप्सी रिपोर्ट सामने आई है जिसने और कई सवाल खड़े कर दिए है.

सूत्रों के अनुसार सुशांत की ऑटोप्सी रिपोर्ट में सुशांत के शरीर पर लिगेचर मार्क होने का उल्लेख है और इस रिपोर्ट के साथ ऐसे कई सवाल खड़े कर दिए हैं, जो शक पैदा कर रहे हैं। ऑटोप्सी रिपोर्ट में सुशांत के शरीर पर लिगेचर मार्क होने का उल्लेख है लिगेचर मार्क का मतलब होता है गहरा निशान वैसे आमतौर पर ये यू शेप का होता है, जो बताता कि गला किसी रस्सी से कसा गया है।

इसे के साथ ही रिया के मुर्दाघर जाकर सुशांत की बॉडी को देखना और पुरे 45 मिनट बाद बाहर आना भी एक बड़ा मुद्दा बताया जारहा है जिसे लेकर बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी भी सवाल उठा चुके हैं।

अपने एक ट्वीट मे सुब्रमण्यम कहते है “जब आरसी कूपर अस्पताल में पोस्टमार्टम चल रहा था, तब रिया वहां 45 मिनट के लिए लिव-इन-गर्ल थी। क्या जब पोस्टमार्टम चल रहा था, तब भी वह रूम के अंदर थीं और सबूतों से छेड़छाड़ कर रही थीं? उनका उपनाम फेमी फेटल (मैन-ईटर या खलनायिका) कर देना चाहिए”

शुरआत मे सुशांत की मौत को एक सुसाइड केस मना जा रहा था पर अब इस केस को हर एक एंगल से देखा जा रहा है। सुशांत का केस अब सीबीआई के हाथ मे है कई लोगों को उम्मीद है की वही इस केस की अच्छे से जांच पड़ताल करेंगे क्योंकि इस मामले को लेकर लोगों की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है।