पूर्व ड्राइवर ने उगला राज, कहा- सुशांत के बीमार होने पर भी पार्टी करती थीं रिया चक्रवर्ती!

सुशांत के केस में कई नाए मोड़ देखने को मिल रहे है और इस समय सभी के निशाने पर उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती है और हाल ही में एक नया खुलासा हुआ है सुशांत के पूर्व ड्राइवर धीरेन ने बताया है कि जब सुशांत बीमार थे तब रिया चक्रवर्ती पार्टी किया करती थीं।

एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए सुशांत सिंह राजपूत के पूर्व ड्राइवर ने बताया की जब सुशांत बीमार थे तो उस समय उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पार्टी कर एन्जॉय किया करती थीं उन्होंने ये भी बताया की एक पार्टी में सुशांत की बहन प्रियंका रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक के साथ किसी पार्टी में गई थीं उस पार्टी से आने के बाद सुशांत की बहन प्रियंका दिल्ली चली गई थीं।

हो सकता है की इस पार्टी में उनका किसी के साथ झगड़ा हुआ था धीरेन आगे बताया की रिया चक्रवर्ती, सुशांत को कंट्रोल करने की कोशिश किया करती थीं। वैसे सुशांत के पिता केके सिंह ने भी रिया पर कई कई गंभीर आरोप लगते हुए उनपर एफआईआर दर्ज करवाई है।

 

इस मामले में अब प्रवर्तन निदेशालय रिया और उनके घरवालों से पूछताछ कर रहा है और रिया के कॉल डिटेल्स से इस बात का खुलासा हुआ है की सुशांत के सुसाइड वाले दिन उन्होंने किसी से एक घंटे तक फोन पर बात की थी साथ ही उस दिन यानी के 14 जुलाई को रिया चक्रवर्ती के फोन पर 7 कॉल्स और 25 मैसेज आए थे वही उन्होंने 9 कॉल्स की थीं और इस दौरान रिया महेश भट्ट के भी संपर्क में थीं।