एक्टर सुशांत के केस में अब तक कई लोगो सामने आ कर कई बयान दे चुके है कुछ उनके बारे में बात करते है तो कुछ उनके और रिया के रिश्ते को लेकर इस ही बीच सुशांत के दोस्त गणेश हीवरकर एक बार फिर खुलकर सामने आए हैं और उन्होंने इंटरव्यू में सीधे सीधे रिया पर निशाना लगाया है उन्होंने रिया को झूठा करार दिया है।
मीडिया को इंटरव्यू देते हुए गणेश ने कहा है की “सुशांत के मैनेजरों के बाद उनकी बहन प्रियंका ही उनके बिजनेस डिसीजंस लेती थीं, यही बात रिया को बिल्कुल पसंद नहीं थी जिसकी वजह से रिया ने प्रियंका दीदी पर आरोप लगाएं,प्रियंका दीदी ना सिर्फ सुशांत का बिजनेस हैंडल करती थीं बल्कि वो उनके अकॉउंट की नॉमिनी भी थीं। इसी बात को लेकर रिया ने उनपर झूठा आरोप लगाया जिसकी वजह से वो उन्हें सुशांत के बिजनेस से उन्हें निकाल सकें”
इसके साथ ही गणेश ने सुशांत की फॅमिली और उनके रिश्ते के बारे में भी बात की है उन्होंने कहा “एक्टर के पिता ही उनके गॉडफादर थें। केके सिंह ने सुशांत को पूरे 34 साल तक सपोर्ट किया है, और ये मैनें खुद अपनी आंखों से देखा है” वैसे इस पहले उन्होंने सुशांत के घर 13 जून को होने वाली पार्टी को लेकर बड़ा खुलासा किया था।
हनेश ने बताया था की “13 जून को एक बड़ी पार्टी हुई थी, जिसमें कई नामी-गिरामी हस्तियां शामिल हुई थीं।” उन्होंने ये भी बताया है की फिल्म डायरेक्टर संदीप सिंह की टीम में काम करने वाले सूत्रों ने उन्हें बताया था कि संदीप को सुशांत के हत्या कि जानकारी पहले से थी।