सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह का आरोप, ‘रिया ने मेरे बेटे को जहर दिया, उसकी गिरफ्तारी होनी चाहिए’

सुशांत के केस को आज सीबीआई के पास आए आठ दिन हो चुके है और इस दौरान कई बड़े खुलासे अब तक हो चुके है इस ही दौरान सुशांत के पिता जिन्होंने उनकी एक्स गर्लफ्रेंड रिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी उन्होंने उनपर एक और गंभीर आरोप लगाया है उनका कहना है की रिया ने ही सुशांत की हत्या की है।

सुशांत के पिता के के सिंह का कहना है “रिया मेरे बेटे को लंबे समय से जहर दे रही थी। जल्द से जल्द उसकी गिरफ्तारी होनी चाहिए और सजा मिलनी चाहिए।”आपको बता दे की इसे पहले उनके वकील ने कहा था की सुशांत को इलाज के दौरान कुछ दवाइयां दी जा रही थीं पर बाद में उन्हें पता चला की सुशांत को कोई बैन या फिर खतरनाक ड्रग दिया जा रहा था।

इस समय रिया और उनका परिवार के साथ पूछताछ चल रही है इस ही बीच ये आरोप भी लग रहे है की रिया ड्रग्स डीलरों के संपर्क में थीं जी हाँ ये आरोप रिया के फोन से रिकवर किए गए व्हाट्सएप चैट के आधार पर लगाए जा रहे हैं देखना है की अब इस बात में कितन सच है।

इसके साथ ही ये बताया जा रहा है की सुशांत के कांटेक्ट में ऐसे कई लोग थे जो ड्रग्स लेते थे और तो और उन लोगो का ड्रग डीलर के साथ कनेक्शन भी है जिसके बाद अब सुशांत के केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने भी अपनी जांच शुरू कर दी है अब इस केस को ड्रग्स के एंगल से भी देखा जा रहा है।

वैसे बात करे रिया और ड्रग डीलर के व्हाट्सएप चैट तो रिया ने अपनी व्हाट्सएप चैट में MDMA जैसे ड्रग्स को लेकर बात की है।इसके साथ ही ये खुलासा भी हुआ है की रिया के कहने पर ही उनके घर से सारे सबूत नष्ट किए गए देखते है की जांच में आगे कैसे खुलासे होते है और क्या क्या पता चलता है।