सुशांत के फार्महाउस मैनेजर ने खोले एक्टर की नशे वाली पार्टीज का राज, ये एक्ट्रेसेज होती थी शामिल

जैसे ही सुशांत के केस में ड्रग्स का एंगल जुड़ा वैसे ही रिया के लिए मुसीबते और ज्यादा बाद गई और इस समय वो और उनके भाई सलाखों के पीछे है वैसे खबर ये भी आ रही है की सुशांत अपनी गर्लफ्रेंड रिया के साथ भी ड्रग्स लेते थे और हाल ही में उनके फार्म हाउस मैनेजर रईस ने बड़ा खुलासा करते हुए एक्टर के फार्म हाउस पर ड्रग पार्टीज की बात कुबूली है।

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने खुद सैमुअल हाओकिप को ड्रग्स बनाते देखा है और एक बार सैमुअल शराब पी रहा था और हरे रंग का कुछ स्टफ भी टेबल पर मौजूद था और इस के साथ ही उनके पास साथ ही रोल पेपर भी था जो कि एक छोटे से बैग में रखा था उस समय सुशांत और रिया भी मौजूद थें और सुशांत उस दौरान पूल खेल रहे थे।

रईस ने सारा को एकर भी एक चौंकाने वाला खुलासा किया उन्होंने कहा की सारा अली खान भी 4 से 5 बार फार्म हाउस पर आ चुकी हैं वो दोनों आयरलैंड पर चैते थे और कई बार उन्होंने खुद नके लिए टिकट बुक कराई थी। उन्होंने ये भी बताया की उनकी फिल्म छिछोरे के दौरान एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर भी सुशांत के फार्म हाउस आ चुकी हैं।

रिया की नशे की लत के बारे में बता करते हुए उन्होंने कहा की वो अक्सर रिया को सिगरेट पीते और ड्रिंक करते ही देखा था और पार्टी भी हुआ करती थी रिया की बर्थडे पार्टी भी हुई थी और साथ ही श्रुति मोदी भी यहां अक्सर आया करती थीं उनके अनुसार सैमुअल मिरिंडा, दिपेश, सुशांत, रिया, शौविक और सिद्धार्थ पिठानी सभी अक्सर ही फार्म हाउस पर आया करते थे।