हाल ही में टीवी के लोकप्रिय कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो को बॉयकॉट करने की मांग शुरू कर दी गई है आपको बता दे की कुछ ही समय पहले शो को सलमान के कारण ट्रोल और बॉयकॉट करने की मांग की गई थी और अब एक बार फिर से शो विवादों में है क्योकि इस के लेटेस्ट एपिसोड में टीवी एंकर अर्नब गोस्वामी का मजाक बनाया गया था।
इस में कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक ने टीवी न्यूज़ एंकर का रोले निभाया कीकू इस में एक न्यूज़ एंकर बने के जो जोर जोर से चीख रहा था सोशल मीडिया पर लोगो का कहना है की वो टीवी एंकर अर्नब गोस्वामी का मजाक बना रहे है इसके साथ ही कई लोगो का ये भी आरोप है की वो सुशांत सिंह राजपूत केस में उसके रिपोर्टिंग करने के स्टाइल पर एक फनी ऐक्ट किया है जो की गलत है।
कुछ का कहना है की फनी नहीं लगा और उन्होंने ‘द कपिल शर्मा शो’ को बॉयकॉट करने की मांग करनी शुरू कर दी। इसके साथ ही साथ कई लोगो ने भी कुछ ऐसा ही कहा है इसके साथ की उन्होंने अर्णब की हाल ही में फेमस हुई लाइन “मुझे ड्रग्स दो” का भी इस्तमाल किया था और उसे “मुझे जग दो” कर दिया था इसपर भी कई लोगो नजर है इसके बाद लोगो का कहना है की सभी लोग ‘द कपिल शर्मा शो’ का बहिष्कार करते हैं।’