CBI के सवालों से टूटी श्रुति मोदी, रोते-रोते उगला इतना बड़ा सच

सुशांत के केस में जब से एनसीबी ने अपनी इन्वेस्टीगेशन की है तब से ऐसी बाते सामने आई है कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस एनसीबी ने पूछताछ भी की थी और हाल ही मे सुशांत सिंह की एक्स मेनेजर श्रुति मोदी से पूछताछ की गयी है और एक सख्त पूछताछ के बाद आखिर श्रुति मोदी टूट गयी और उन्होंने एक के बाद के सारा सच उगल दिया, और कई चौकाने वाले खुलासे किये है।

उन्होंने सीबीआई को बताया की सुशांत के घर कई पैकेट आया करते थे और इस समय श्रुति वही रो रही थी साथ ही उन्होंने बताया की कैसे सुशांत सिंह के घर सफ़ेद कलर के पैकेट आया करते थे और वो उनकी मैनेजर होने के नाते वो उन पैकेट्स को रिसीव करके आगे पहुंचाया करती थी उन्होंने ये भी बताया की जब उन्होंने सुशांत से पूछा तो उन्होंने कहा की ये सिर्फ प्रीमियम टोबैको है।

वो ये भी बताती है की सुशांत की लाइफस्टाइल मे नशे का अहम् हिस्सा था और वो सिर्फ सुश्नात के घर मे काम किया करती थी, उनका इनसब से कोई लेना देना नहीं था साथ ही इन सबमे रिया चक्रवर्ती, उनका भाई शौमिक और सुशांत के स्टॉफ की भागेदारी थी आगे बात करती हुए वो कहती है “मुझे पाता चला की पैकेट्स मे नशा आता है वैसे ही मैंने उनके घर काम करने से मना कर दिया. जनकती के अनुसार श्रुति ने सुशांत के घर जुलाई 2019 से फरवरी 2020 तक काम किया है”।

वैसे इसे पहले श्रुति मोदी के वकील इस पर अपनी राय रख चुके है और उन्होंने कहा था की सुश्नात और रिया के नशा लेने की बात कबूली है।जब से रिया से पूछताछ हुईं है तब से पूरी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री शक के घेरे में है उन्होंने कुछ एक्ट्रेसेस के नाम भी लिया थे साथ ही बॉलीवुड एक्ट्रेस की व्हाट्सप्प चार्ट लीक होने के बाद कई एक्ट्रेसेस को पूछताछ के लिए बुलाया गया था।