सुशांत की Ex-मैनेजर दिशा सालियान की मौत के बाद भी एक्टिव था उनका फोन, आखिर कौन कर था यूज?

सुशांत के केस में अब एक और मोड़ आ चूका है अब सुशांत और उनकी एक्स मैनेजर दिया सालियां के केस को आपस में कनेक्टेड बताया जा रहा है यानी के सुशांत के सुसाइड की वजह को जानने के लिए अब दिया की मौत की भी जांच करनी पड़ेगी।अभी तक सुशांत के केस में कई हैरान कर देने वाले खुलासे हुए है और अब दिया के केस में भी कुछ इस ही तरह का खुलासा हुआ है।

सूत्रों का कहना है की दिशा की मौत 7 जून को हुई थी पर उनका फोन 17 जून तक एक्टिव था।जिसके बाद उनके केस में अब कई बड़े सवाल खड़े हो चुके है पहला दिशा की मौत के बाद आखिर उनका फोन चला कौन रहा था दूसरा,दूसरा उस दौरान दिशा के फोन से किन-किन लोगों को फोन किया गया?,तीसरा दिशा की मौत के बाद आखिरकार फॉरेंसिक टीम ने उनके फोन को जांच के लिए क्यों नहीं लिया?।

जैसा की आप जानते है की इस समय सुशांत के केस को सीबीआई को दे दिया गया है जो उनके केस की तेजी से जांच को आगे बढ़ा रही है। सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती के साथ उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती से पूछताछ करने के लिए समन जारी कर दिया है। साथ ही सीबीआई की टीम वॉटरस्टोन होटल पहुंची है।

तो वही अलावा सिद्धार्थ पठानी और नीजर से डीआरडीओ ऑफिस में पूछताछ जारी हैं आपको ये भी बता दे की सीबीआई ने रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती से भी पहली बार पूछताछ की है।सभी इस उम्मीद में है की जल्द से जल्द सुशांत की मौत की वजह सामने आए और दोषियों को सजा मिले।