अंकिता लोखंडे ने सुशांत की एक वीडियो शेयर की है जिसमे वो और सुशांत के साथ नजर आ रहे है बता दे की ये उनकी एक वैकेशन का वीडियो है जिसे पहले नताशा शर्मा ने पोस्ट किया था और उसे रिपोस्ट करते हुए अंकिता ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत को याद किया है साथ ही एक इमोशनल-सा नोट भी शेयर किया है।
आपको बता दे की इस वीडियो में राजपूत पैराग्लाइडिंग करते नज़र आ रहे हैं वीडियो को शेयर करते हुए अंकिता लिखती है काश तूने ये उड़ान भरी ही ना होती यार मेरे, या फिर काश तू जुड़ा रहता, उन सबसे जो तुझे तेरी जड़ों से जोड़े रखते थे। यूं तो शायद इतना तुझे याद ना करते हम यार, क्यूंकि तू मसरूफ था, खुश दिखता था खुद की चुनी हुई नई दिलचस्प गलियों में, हम भी तेरे यार खुश थे तुझे ऊंचा उड़ता देख कर। इस तरह तुझे खो देने का इल्म होता अगर, तो तुझे ये उड़ान भरने ही ना देते हम यार।”
अंकिता आगे लिखती है “क्यूंकि जब तू यहां ज़मीन पर था हम यारों के साथ, हंसते थे हम, गाते भी थे, किस्से एक-दूसरे को सुनाते भी थे। क्या हुआ जो ये हंसता हुए सपनों को यूं जीता हुआ यार मेरा फिर कभी ना हंसेगा, ना रोयेगा फिर कभी ना जीएगा बस सोयेगा। उसकी इस नींद को सुकून दे या रब।”आपको बता दे की दोनों की टीवी शो “पवित्र रिश्ता” से एक दूसरे को जानते है और शो के दौरान ही दोनों को प्यार हो गया था दोनों का रिलेशन काफी समय तक चला था सुशांत के जाने के बाद से ही अंकिता उनके लिए इंसाफ मांग रही है।
वैसे आपको बता दे की इस मामले में सीबीआई रिया चक्रवर्ती और उनके भाई से पूछताछ कर रही है और उनके साथ साथ गौरव आर्या समेत कई लोगो से भी पूछताछ हो चुकी है सीबीआई के साथ साथ अब इस केस में ड्रग्स के एंगल आने के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भी अपनी जांच कर रही है।