बड़ा खुलासा 7 साल पहले हुई थी सुशांत और रिया की दोस्ती, तब अंकिता लोखंडे के साथ थे सुशांत के ऐसे रिश्ते

सुशांत के केस में अब एक नया टर्न आया है सुशांत के पिता ने आरोप लगाया है कि रिया ही सुशांत के आत्महत्या की वजह है यहाँ तक की उन्होंने रिया के खिलाफ पटना में एफआईआर भी दर्ज कर दी है सूत्रों के अनुसार सुशांत ने एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने बताया था की रिया उन्हें परेशान कर रही है।

सुशांत के सुसाइड के बाद से पुलिस ने अब तक कई लोगो के बयान दर्ज किये है जिसमे उनकी गर्लफ्रेंड रिया भी हैं अपने बयान में उन्होंने बताया की वो सुशांत से कैसे मिलीं और दोनों रिलेशनशिप में कैसे आए।

रिया ने बताया की वो सुशांत से पहली बार वह साल 2013 में मिली थीं जब सुशांत अपनी फिल्म ”शुद्ध देसी रोमांस” की शूटिंग कर रहे थे और रिया ‘अपने डैड की मारूति’ में काम कर रही थीं। और दोनों का सेट आसपास थे साथ ही दोनों कई पार्टियों में मिले थे और वही दोनों ने नंबर एक्सचेंज किये।

दोनों के बीच दोस्ती हुई और मुलाकातें होने लगीं रिया ने पुलिस को बताया की जब वो उनसे मिली थी तब सुशांत पहले से ही रिलेशनशिप में थे और उनके टच में भी थे।

वो आगे बताती है की साल 2017-18 के दौरान वे एक प्रॉडक्शन हाउस से अलग हुए और अलग-अलग बैनर के साथ काम करना तय किया और इस दौरान दोनों रिलेशनशिप में आ गए। वैसे सुशांत और अंकिता का ब्रेकअप 2016 में हुआ था।

रिया बताती है की वो सुशांत के साथ ही रहा रही थी पर 6 जून को सुशांत डिप्रेशन में थे और उन्होंने रिया से कहा कि उन्हें अकेला छोड़कर चली जाएं और वो उनकी स्थिति को देखते हुए बिना कुछ पूछे चली गई।

तो वही अंकिता ने परिवार को बताया है कि 2019 के दौरान सुशांत की उनसे चैट हुई थी और सुशांत ने उन्हें उनके मणिकर्णिका के रोले के लिए शुभकामनाएं दी थीं तभी बताया था कि रिया उन्हें काफी परेशान करती है ये ही नहीं वो रिलेशन में नहीं रहना चाहते।

सुशांत के पिता के के सिंह का भी कहाँ है की रिया और उसके परिवार ने सुशांत को उनके परिवार से अलग कर दिया था और वो उन्हें पागल घोषित करना चाहते थे और रिया तो उन्हें मेडिकल रिपोर्ट सार्वजिनक करने की धमकी भी दे रही थीं।