बॉलीवुड और टीवी शो में काम कर चुके एक्टर सुशांत तो चले गए है पर अभी भी लोगो के बीच उनकी यादे है।सुशांत के कदम से न सिर्फ उनके परिवार वाले बल्कि उनके फैंस और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता टूट गई है।जैसा की आप जानते है की सुशांत और अंकिता काफी लम्बे समय तक रेलशन में रहे थे सुशांत के जाने से पहले अंकिता फैंस के लिए कुछ ना कुछ शेयर करती रहती थीं और लम्बे समय से वो सोशल मीडिया पर किसी चीज पर बात नहीं कर रही है सिर्फ सुशांत को लेकर पोस्ट कर रही थी।
आपको बता दे की सुशांत और अंकिता एक दूसरे को टीवी शो “पवित्र रिश्ता” से जानते है और इस शो शो के दौरान दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया था दोनों लिविंग में रहने लगे थे और कई सालो तक इनका रिश्ता चला था।
इनके शो पवित्र रिश्ता एक गाना बनाया गया था जो की शो की मैं लीड यानी के अंकिता और सुशांत पर फिल्माया गया था और अब कई सालो बाद सोशल मीडिया पर ये गाना काफी वायरल हो रहा है बता दे इस गाने का नाम “जैसी हो वैसी रहो” है
हैरानी की बात ये है की ये सॉन्ग ‘पवित्र रिश्ता’ के दौरान शूट किया गया और पर ये रिलीज नहीं हो सका था पर अब सुशांत के जाने के बाद इसे रिलीज़ कर दिया गया है और यह गाना फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है सुशांत,अंकिता और इस शो के फैंस इसे बहुत पसंद कर रहे हैं और गाना भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है।