गृहमंत्री अमित शाह से मिले सुपरस्टार राम चरण, तस्वीरें शेयर कर फिल्ममेकर ने साधा टुकड़े टुकड़े गैंग पर निशाना

भारत इस वक़्त ऑस्कर अवार्ड की वजह से सुर्खियों में बने हुआ है अभिनेता राम चरण की फिल्म के गाने ‘नाटू नाटू’ ने अवार्ड जीता है अब राम चरण भारत वापस आ गए है अब राम चरण उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाक़ात की थी इस दौरान राम चरण के साथ उनके पिता और तेलुगु फिल्मों के दिग्गज अभिनेता चिरंजीवी भी वह पर आए हुआ थे इस मुलाकात की तस्वीरें दोनों दिग्गज सितारों ने अपने-अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की है. इतना ही नहीं खुद अमित शाह ने भी अपने ट्विटर पर शेयर की है.

आपको बता दे की चिरंजीवी ने खुद इस वीडियो को शेयर करते हुआ कैप्शन में लिखा “’RRR’ की टीम की ओर से सफल ऑस्कर कैंपेनिंग करने और भारतीय प्रोडक्शन का पहला ऑस्कर घर लाने के लिए राम चरण को आपके द्वारा दी गईं शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए आपका शुक्रिया अमित शाह जी। इस अवसर पर मौजूद होकर रोमांचित हूं।”

अमित शाह ने भी वीडियो शेयर किया और उसके कैप्शन में लिखा “इंडियन सिनेमा के दो दिग्गजों चिरंजीवी और राम चरण सौजन्य मुलाक़ात। तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री ने भारत की संस्कृति और अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ‘नाटू नाटू’ के लिए ऑस्कर जीतने और ‘RRR’ के शानदार प्रदर्शन के लिए राम चरण को बधाई।”

फिल्ममेकर अशोक पंडित ने भी तस्वीर को शेयर करते हुआ ट्वीट किया “अर्बन नक्सल्स, टुकड़े टुकड़े गैंग और विरोधी पार्टियों खासकर कांग्रेस के लिए बर्नोल मोमेंट।”