बॉलीवुड की सबसे हॉट एक्ट्रेस मानी जाने वाली एक्ट्रेस सनी लियोनी ने हाल ही में अपनी बेटी निशा कौर वेबर का बर्थडे सेलिब्रेट किया था जिनकी कुछ तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी और इस पोस्ट के साथ ही उन्होंने अपनी बेटी को भगवान का खूबसूरत गिफ्ट बताया है इस पोस्ट सनी ने निशा के अपने भाईयों के प्रति उनके केयरिंग स्वभाव के बारे में भी बताया है।
अपने पोस्ट में सनी लिखती है “जन्मदिन की बधाई स्वीट एंजल निशा कौर वेबर। आप हमारी जिंदगी कि रौशनी हो, जब हमें पता चला कि आप हमारी बच्ची बनने जा रही हैं। आज मुझे भरोसा नहीं हो रहा है कि आप पांच साल की होने जा रही हैं। आप स्मार्ट, लविंग, केयरिंग और हमेशा अपने भाइयों का ध्यान रखने वाली हैं और भगवान का खूबसूरत तोहफा हैं”
वो आगे लिखती है “मुझे उम्मीद है कि आपका प्यार एक इंसान को एक बेहतर इंसान बना सकता है। हम अपनी लाइफ में एक ऐसे प्वाइंट पर पहुंच गए हैं, जहां बहुत सारे लोग दयालु होने की बजाए क्रूर हैं। मुझे उम्मीद है कि हम फिर से बैलेंस और शांति के प्वाइंट पर आ सकते हैं जहां प्यार नफरत से कम होता है। हम सभी अपने बच्चों से दयालु होने की उम्मीद करते हैं। आप और सभी बच्चे दुनिया के भविष्य हैं। आखिर में सनी लिखती हैं कि,”आपके जन्मदिन के लिए मैं शपथ लेती हूं कि आपके मैसेज को फैलाने और दयालुता को रिस्टोर करने की कोशिश करुंगी। जिसकी हमें जरूरत भी है”
सनी आज अपने लुक्स और पर्सनालिटी की वजह से बॉलीवुड में काफी काफी लोकप्रिय है और वो उन स्टार्स में से एक है जो सोशल मीडिया पर काफी काफी एक्टिव रहती हैं।
सनी अक्सर अपने फैन्स के साथ अपनी ज़िन्दगी से जुड़े कई पल शेयर करती रहती है।
जानकारी के लिए बता दे की अब वो अपने हस्बैंड डेनियल वेबर और तीनों बच्चों के साथ अमेरिका में है।