शादीशुदा सनी देओल ने इन अभिनेत्रियों से भी लड़ाया इश्क, एक का साथ तो अब तक बना हुआ है !

आज हम आपको बॉलीवुड के दुमदार एक्टर सनी देओल के लव अफेयर्स के बारे में जो की उनकी शादी के बाद भी सामने आए थे वैसे बता दे की 80 और 90 के दशक में बहुत ही कम लोगो को इस बारे में पता था की सनी देओल पहले से शादीशुदा थे उनकी पत्नी का नाम पूजा देओल और दोनों की शादी 1984 में ही हो चुकी थी जब सनी अपने करियर शुरू ही करने वाले थे और शादीशुदा होने के बाद भी उनका नाम कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा था।

अमृता सिंह

साल 1983 में आई फिल्म ‘बेताब’ से सनी ने अपने करियर की शुरुआत की थी इस फिल्म में उनके साथ अमृता सिंह थी दोनों की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी और इस दौरान अमृता को सनी से प्यार भी हो गया था वो उनसे शादी करना चाहती थी पर बाद में जब उनकी माँ को इस बारे में पता चला की सनी शादीशुदा है तो वो उनसे अलग हो गई।

मीनाक्षी शेषाद्रि

मीनाक्षी और सनी देओल की एक साथ पहली फिल्म साल 1987 में आई फिल्म ‘डकैत’ थी इस फिल्म के बाद दोनों ने बैक-टू-बैक कई हिट फिल्मो में काम किया और फिल्म ‘दामिनी’ के दौरान दोनों के अफेयर की खबरें जंगल में आग की तरफ फैली थी पर कुछ ही समय बाद दोनों अलग भी हो गए थे।

रवीना टंडन

90 के दशक में सनी और रवीना बॉलीवुड के दो बड़े चेहरे बन चुके थे दोनों ने साथ में फिल्मे भी की इस दौरान रवीना टंडन का दिल भी सनी पर आ गया था दोनों की लव स्टोरी किसी से नहीं छिपी फिल्म जिद्दी और श्रत्रिय की शूटिंग के दौरान दोनों स्टार्स काफी करीब आ गए थे पर कुछ साल बाद ही दोनों का भी ब्रेकअप हो गया था।

डिंपल कपाड़िया

सनी देओल का सबसे विवादी अफेयर रहा डिंपल कपाड़िया के साथ आपको बता दे की साल 2017 मे इनका लंदन का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमे सनी और डिंपल एक दूसरे का हाथ थामे नजर आए थे पर सनी अपनी पत्नी को तलाक नहीं देना चाहते थे इसके बाद भी डिंपल के साथ खुशहाल जिंदगी के सपने देखने लगी थी पर बाद में दोनों को अलग होना ही पड़ा।