सुनील शेट्टी ने मुस्लिम लड़की से धर्म बदलवाकर की थी शादी! ऐसे जीता था ‘माना’ का दिल; 9 साल किया इंतजार

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी जिनको बॉलीवुड के टॉप एक्टर में से एक माना जाता है उनकी एक्टिंग को बहुत ह ज़्यदा पसंद भी किया गया है जैसे उनका बॉलीवुड का सफर हसीन रहा है वैसे ही उनकी निजी ज़िन्दगी भी बहुत ही हसीन रही है आज हम आपसे उनकी किसी फिल्म के बारें में नहीं बालाँकि सुनील शेट्टी की लवस्टोरी के बारें में बात करने जा रहे है जिसके बारें में बहुत ही काम लोगो को मालूम है बता दे मि उनकी शादी उनके बॉलीवुड में कदम रखने से पहले ही हो गई थी।

सुनील शेट्टी ने 25 दिसंबर 1991 में माना से शादी की थी जो की एक मुस्लिम लड़की थी माना और सुनील शेट्टी दोनों ही करीब 9 सालों तक साथ रहे. माना मुस्लिम परिवार से थीं. वहीं सुनील शेट्टी साउथ इंडियन फैमिली से आते हैं सुनील शेट्टी ने एकपणे इंटरव्यू में भी यह बात बताई थी की मैंने माना को पहली बार जब देखा तभी मुझे प्यार हो गया था. और में उसको बहुत ही ज़्यदा पसंद करने लग गया था इसके बाद मैंने उसकी बहन से दोस्ती थी. बहन के बहाने मैंने माना से भी मुलाकात की.थी।

सुनील ने आगे कहा मैंने अपनी एक दोस्त को पार्टी रखने का बोला जिसमें माना को भी इन्वाइट किया गया. माना भी मेरी दोस्त की कॉमन फ्रेंड थी. इसके बाद हमने पार्टी में काफी समय बिताया. साथ ही हम साथ में बाइक राइड पर भी गई. इसी दौरान हमने महसूस किया कि हम दोनों एक दूसरे को प्यार करते हैं. प्यार तो करने लग गए थे मगर धर्म की वजह से उन दोनों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था सुनील शेट्टी ने सिमी गिरेवाल को दिए इंटरव्यू में बताया कि हमने अपने रिश्ते में कई फेज देखे लेकिन हमारे बीच प्यार कभी कम नहीं हुआ. शुरुआत में रिश्ता चलने के बाद हमने काफी सोचा. माना के पिता गुजराती मुस्लिम थे और मां पंजाबी थी. मैं साउथ इंडिया से था. हमारे कल्टर और लाइफ स्टाइल काफी अलग थे. इसी को लेकर हम काफी संशय में रहते थे. ”

उन्होंने आगे कहा हालांकि माना को मेरे पेरेंट्स ने 1-2 बार देखा हुआ था. कई सालों तक जब मैंने घर पर इस बारे में कोई बात नहीं की तो एक दिन मेरे पिता के साथ माना कार में चली गई. इसी दौरान दोनों ने बातचीत की और मेरे घरवाले शादी के लिए मान गए.सुनील शेट्टी ने 25 दिसंबर 1991 में शादी की थी. इसके बाद 5 नवंबर 1992 को सुनील की बेटी आथिया शेट्टी पैदा हुईं. दोनों के बीच प्यार बढ़ता गया और साल 1996 में सुनील का बेटा अहान शेट्टी भी हो गया अथिया फिल्म ‘हीरो’ से बॉलीवुड डेब्यू कर चुकी हैं और अहान ने पिछले साल ही फिल्मो में एंट्री की है