आपको बता दे की सुनील शेट्टी की बेटी की शादी 23 जनवरी को खंडाला वाले फार्म हाउस में हुई है अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई है जिसको काफी पसंद किया जा रहा है उनकी शादी की तस्वीरों को देख कर ऐसा लग रहा है की दोनों ने अपनी शादी में खूब एन्जॉय किया है वही अब खबरें सामने आ रही है सुनील शेट्टी ने जब अपनी बेटी के फेरों देखे तो उनकी आँखे नम हो गई थी।
खबरों के अनुसार हमको जानकरी हासिल हुई है की बेटी अथिया के फेरों के दौरान सुनील शेट्टी इमोशनल हो गए थे और खुद को रोने से नहीं रोक पाए थे। जब अथिया केएल राहुल का हाथ थामे फेरे ले रही थी तो उस वक्त सुनील शेट्टी की आखें नम हो गईं थी अन्ना इतने इमोशनल हो गए कि अपने आंसू नहीं रोक पाए बता दे की इस बात की जानकारी हमको एक इनसाइडर ने दी थी उसने यह कहा “सुनील शेट्टी की अन्ना की कूल इमेज है, लेकिन एक पिता के तौर पर वे भी बेहद इमोशनल हैं। जब उनकी बेटी दुल्हन बनी तो उन्हें एक ही टाइम पर खुश और आंखों में आंसू लिए देखना बेहद भावुक लम्हा था। वे फेरों के दौरान पूरे समय इमोशनल थे।”
इनसाइडर ने आगे कहा “वे खुद शादी में शामिल होने पहुंचे लोगों की व्यवस्था देख रहे थे और हर चीज सुनिश्चित कर रहे थे। ताकि अंदर और बाहर के सभी लोग कम्फर्ट महसूस कर सकें। उनके अंदर के पिता ने हर चीज को बेहद अच्छे तरीके से संभाला और एक परफेक्ट होस्ट की भूमिका निभाई।”बता दे की जब सुनील शेट्टी की बेटी की शादी हो जाती है तब सुनील अपने बेटे अहान शेट्टी के साथ बंगले से बाहर आए और वहां मौजूद पैपराजी को इसकी जानकारी देती है की उनकी बेटी की शादी हो गई है मीडिया के सभी लोगों को मिठाई भी बांटीक्टर ने कहा था- अब आधिकारिक तौर पर केएल राहुल और अथिया की शादी हो चुकी है और अब मैं ससुर बन गया हूं। इस खास मौके पर एक्टर साउथ इंडियन स्टाइल में नजर आए। उन्होंने क्रीम कलर का धोती-कुर्ता पहना था और वो बहुत ही ज़्यदा खुश भी नजर आ रहे थे।