कोरोना वायरस के पहले से ही लोगो टीवी के लोकप्रिय चेहरे सुनील ग्रोवर, शिल्पा शिंदे, सुगंधा मिश्रा को काफी मिस कर रहे है वैसे अब इनके फैंस के लिए एक अच्छी खबर है बहुत ही जल्द आप सुनील और शिल्पा की जोड़ी को एक साथ देखने वाले है क्योकि बहुत ही जल्द सुनील ग्रोवर टीवी पर कमबैक करने वाले है
सुनील अपना खुद का शो लेकर आ रहे है और इस शो का नाम “कॉमेडी स्टार्स” होने वाला है जिस में वो एक एक पागल मकान मालिक के रोल में नजर आने वाले है अब तक लोगो उनके गुत्थी, डॉ. मशहूर गुलाटी और भी कई किरदारों के दीवाने बन चुके है देखते है की इस बारे वो अपने फैंस का दिल कैसे जीते है।
वैसे सूत्रों के अनुसार इस शो में सुनील के साथ साथ शिल्पा शिंदे, सुगंधा मिश्रा, संकेत भोसले, सिद्धार्थ सागर, उपासना सिंह, परितोष त्रिपाठी और जतिंदर सूरी नजर आने वाले है ये सभी इस शो में सुनील ग्रोवर के किरायेदारों के रोल में दिखने वाले है।
फैंस के लिए एक और खुश खबरि है ऐसा कहा जा रहा है की ये डेली शो होगा और सोमवार से शुक्रवार तक टेलीकास्ट किया जाएगा इस शो की शूटिंग एक डेली शो की तरह हो रही हैआपको बता दे की इसे प्रीति और नीति सिमोस प्रोड्यूस कर रही हैं।
प्रीति सिमोस ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है की ये शो एक डेली शो है साथ ही ये उनका पहला डेली सीरीज शो है इस शो के बारे में बता करते हुए वो कहती है की इस में सुनील एक पागल मकान मालिक का रोले निभाने वाले है और बाकि के किरदार को घर में टिके रहने के लिए उन सभी को एंटरटेन करना होगा।
इसके पहले सुनील ‘कामेडी नाइट्स विद कपिल’ के आलावा ‘कानपुर वाले खुरानाज’ में नजर आए थे और उस शो में भी उनके साथ सुगंधा मिश्रा और उपासना सिंह भी नजर आए थे।