टीवी का सबसे लोकप्रिय चैट शो द कपिल शर्मा शो वैसे शो मे सभी को कपिल और सुमोना चक्रवर्ती की जुगलबंदी और दोनों की नोक झोंक भी लोगो को काफ़ी पसंद आती है हाल ही मे दोनों की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रही है
सुमोना ऑन स्क्रीन कपिल की पत्नी का भी रोले निभा चुकी है वैसे वो सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहती है और हाल ही मे सुमोना की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रही है वैसे ये वीडियो भी काफ़ी पुरानी है ये तब की है जब चेतन भगत, अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर अपनी फिल्म हार्फ गर्लफ्रेंड को प्रमोट करने के लिए आए थे.
कपिल उस समय भी उन्हें छेड़ने का मौका नहीं छोड़ते है और उनकी बात सुनकर सुमोना कहती है की वो उनसे जलते हैं। आपको जानकर हैरानी होंगी पर पर सुमोना ने अपने करियर की शुरुआत चाइल्ड एक्टर के रूप मे आमिर खान और मनीषा कोईराला की फिल्म ‘मन’ से की थी पर उन्हें पहचान साल 2011 मे आए टीवी शो “बड़े अच्छे से” मिली थी।
बात करें उनकी कमाई के बारे मे तो सुमोना द कपिल शर्मा शो के एक एपिसोड के करीब 7 से 8 लाख रुपये लेती हैं वैसे आपको ये भी बता दे की उनके पास फेरारी कार है जिसकी कीमत करीब 3 करोड़ रुपए है।