जब कभी भी हम अपने देश के किसानो के बारे में सोचते है तो हे ही दिमाग में आता होगा एक मजदूर किसान जिसके हालत काफी खस्ता होते है पर हर पर उनके हालत इस वजह से खराब भी है क्योकि वो अच्छे से शिक्षित नहीं है वैसे हम ये नहीं कहा रहे है की एक किसान होने के लिए शिक्षित होना जरूर है पर अगर कोई शिक्षित है और किसान है वो अपने मुनाफ़ा कई गुना बढ़ा सकते है और आज हम आपको एक ऐसे ही किसान के बारे में बताने वाले है।
आज हम जिस किसान के बारे में बता करने वाले है उनका नाम देवेश पटेल है वैसे तो वो एक आईटी ग्रेजुएट है पर आजकल किसानी का ही कर रहे है और उनका काम काफी जोरो शोरो से चल रहा है देवेश बोरियावी गाँव के रहने वाले है और शुरू से ही खेती करना चाहते थे पर उन्होंने कुछ अलग करने का सोच।
देवेश ओरगेनिक खेती की तरफ गये और उन्होंने अदरक हल्दी जैसी चीजो का प्रोडक्शन शुरू किया बाद में उन्होंने सोच की वो इन्हें अच्छे दाम पर बेच सकते तो जिसके बाद उन्होंने अपना एक ब्रांड लांच किया और उसका नाम उन्होंने “सत्व आर्गेनिक” और अपने इस ब्रांड से धीरे धीरे उभरते गये।
आज देवेश हर महीने 15 हजार के करीब आर्डर करते है जो की अमेरिका से लेकर यूरोप तक से आते है और आज उनकी इनकम पूरे डेढ़ करोड़ रूपये के आंकड़े को पार कर चुकी है देवेश आगे ढती जा रही है साथ ही उन्होंने और भी किसानो को काम करने के लिए शिक्षित किया है और वो भी धीरे धीरे ज्यादा बेहतर स्थिति में आये है।