सभी को लगता है की कामयाब वही होगा जो एग्जाम में फर्स्ट आता हो पर कामयाब होने के लिए आपको सिर्फ एग्जाम में फर्स्ट आना नहीं होता है उसकी लिए जरुरी है मेहनत,एक सोच और ध्यान की और एक कामयाब इंसान होने के लिए आपमें ये सब बाते होनी चाहिए क्योकि कोई ग्रैड आपका काल नहीं बना सकते है।आज हम आपको जिस लडके के बारे में बताने वाले है जिसका ऍम है त्रिशनित अरोड़ा जिसने अपनी उम्र में वो कर दिखाया जो कोई नहीं कर सकता है।
आपको बता दे की त्रिशनित आज की डेट में साइबर सिक्यूरिटी की सेवा देने वाली कम्पनी चलाते है त्रिशनित की कंपनी का नाम टीएसी सिक्यूरिटी है जो की न सिर्फ देश बल्कि पूरी दुनिया में बड़ी बड़ी कम्पनीज को साइबर सुरक्षा देते है आज कल की डिजिटल दुनिया में सबसे बड़ी चीज होता है डाटा और त्रिशनित की कंपनी इस की सुरक्षा करती है।
वो रिलायंस से लेकर पंजाब और गुजरात पुलिस तक त्रिशनित की सेवाएं ले रही है।वैसे आपको बता दे की वो आज जो भी है अपने शौक के चलते है और जब उनके पापा ने उनको आठवी कक्षा में एक कंप्यूटर लाकर के दिया था जिसमे वो इतना व्यस्त हो गये कि वो कक्षा में फेल ही हो गये जिसके बाद प्रिंसिपल ने पिता के सामने उसे फटकारा तो त्रिशनित के पिता ने उनसे पूछा तुमको करना क्या है।
इस पर त्रिशनित ने जवाब दिया बस कंप्यूटिंग में जाना है और वो बस उसी तरफ बढ़ते चले गये पहले तो उन्हें काफी छोटे छोटे प्रोजेक्ट मिले पर धीरे धीरे उनकी साम्राज्य काफी अधिक बड़ा हो गया और जब त्रिशनित 24 साल हुए तब उनकी कम्पनी दो हजार करोड़ रूपये के आस पास की हो और आज वो मल्टी बिलियन डॉलर की कम्पनी के मालिक है।