आज हम आपको सफता की एक ऐसी कहानी के बारे में बताने वाले है जिसे जानकर आपको भी लगेगा की सफलता के रास्ते में आपको असफलताओ का भी सामना करना पड़ता है। आज हम को नमिता शर्मा की कहानी के बारे में बारे बताने वाले है।नमिता जो दिल्ली से उन्होंने अपनी पूरी पढ़ाई यही से पूरी की है अपनी 12वीं की पढ़ाई पुरनी करने के बाद उन्होंने इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन में अपनी स्नाकोत्तर की डिग्री ली जिसके बाद उन्होंने करीब दो साल तक एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर काम किया।
कुछ समय बाद उन्होंने अपनी अच्छी खासी नौकरी को छोड़ दिया क्योकि उन्हें यूपीएससी की तैयारी करनी थी उनसके साथ साथ उन्होंने दूसरे सरकारी जॉब का भी फॉर्म भरना शुरू किया उन्होंने पीएससी की तैयारी करने के साथ-साथ इन्होंने एसएससी और सीजीएल के परीक्षा में सफल हुई।जिसके बाद उन्होंने इसे ज्वाइन किया और जॉब करने लगी पर नमिता सपना यूपीएससी था और ध्यान UPSC पर रहता था उन्होंने अपनी जॉब को छोड़ा और अपनी यूपीएससी की तैयारी शुरू की वही यह एक नौकरी कर रही थी जिस कारण इन्हें पैसे को लेकर कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा।
नमिता को नौकरी को करने के दौरान अपनी UPSC की तैयारी जारी रखी इस दौरान 2 प्रयास UPSC की थी 2 बार और कोशिश की थी पर वह बिना किसी तैयारी की थी अब उन्होंने अपनी असफलता से सीख लेकर तैयारी शुरू कर दी पर उनके हाथ असफलता ही लगी थी इसके बाद भी उन्होंने सपने को पूरा करने का लगन जारी रखा वैसे साल 2017 में इनका प्री और मेंस क्लियर तो हुआ पर ह इंटरव्यू में सिलेक्ट नहीं हो पाई।
जिसके बाद वो काफी निराश हुई और इन्होंने तैयारी ना करने के बारे सोचा जिसके बाद उनके माता -पिता ने उनसे कहा “मेरा बेटा एक बार और कोशिश करें” जिसके बाद इन्होंने एक बार और फॉर्म भर दिया और इस बार यह अपनी परीक्षा में सफल रही।